जलियांवाला बाग नरसंहार के 100 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

By: Dec 21st, 2019 5:41 pm

हमीरपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में इतिहास विभाग द्वारा जलियांवाला बाग नरसंहार के 100 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. हरमहेंद्र सिंह वेदी ने शिरक्त की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने की। साथ ही इसमें ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान नेरी व जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों के इतिहास विद व शोधार्थी विद्वानों ने भाग लिया। राष्ट्रीय संगोष्ठी में जलियांवाला बाग नरसंहार दुखद ऐतिहासिक त्रासदी का विस्तार से वर्णन किया गया। राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश भर से आए विद्वानों ने इसके विभिन्न पहलुओं पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
हमीरपुर से सुमित कुमार के साथ मंगलेश कुमार की रिपोर्ट


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App