जल्द बेचा जाएगा तीन करोड़ का तारपीन

By: Dec 13th, 2019 12:23 am

बिलासपुर – बिलासपुर की बिरोजा एवं तारपीन फैक्टरी में पिछले काफी समय से डंप लगभग तीन करोड़ कीमत का तारपीन जल्द ही बेचा जाएगा। इस बाबत प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही बिरोजा की शेष खेप भी जल्द ही उठ जाएगी, जिसके लिए कार्रवाई जारी है। फैक्टरी में प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए भी योजनाबद्ध ढंग से काम होगा। वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत सिंह नेगी ने फैक्टरी के विजिट के दौरान विभिन्न विषयों पर प्रबंधन के साथ गहन चर्चा की और प्रोडक्शन बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही फैक्टरी के रखरखाव को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने विजिट के दौरान महाप्रबंधक को अलग-अलग सेक्शन के कामकाज को लेकर उचित दिशा-निर्देश भी जारी किए। इस दौरान उपाध्यक्ष को अवगत करवाया गया कि पिछले वित्त वर्ष में फैक्टरी की मरम्मत व आवासीय कालोनी की मरम्मत के लिए लगभग 70 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हंै। अभी एक करोड़ के लगभग और बजट अगले मार्च माह तक मरम्मत कार्य में खर्च किया जाएगा, जिसके लिए योजना तैयार कर ली गई है। इस दौरान यह भी बात सामने आई कि फैक्टरी में लगभग तीन करोड़ का तारपीन स्टॉक पड़ा है, जिसे उचित बाजार नहीं मिल पा रहा है। इस पर उपाध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस बाबत वन विकास निगम के आलाधिकारियों से बात की जाएगी और इस स्टॉक को शीघ्र ही बेचा जाएगा। सूरत सिंह नेगी फैक्टरी में बीते वर्ष हुई प्रोडक्शन को लेकर फीडबैक लिया तथा अगले साल प्रोडक्शन में इजाफा करने के निर्देश दिए। इस दौरान महाप्रबंधक नीना देवी, कारखाना प्रबंधक सुकल्प शर्मा, वरिष्ठ रासायनज्ञ जयंत पंडित, वरिष्ठ सहायक ललित, सहायक प्रबंधक रामनाथ शर्मा, कार्यालय प्रबंधक प्रमोद मिश्रा, बिरोजा व तारपीन कारखाना यूनियन के प्रधान बाबू राम चौधरीर, संजीव शर्मा, मदन शर्मा, जोगिंद्र ङ्क्षसह, प्रकाश चंद व रामलाल मौजूद रहे।

यूनियन ने उपाध्यक्ष से उठाईं मांगें

विजिट के दौरान बिरोजा व तारपीन कारखाना यूनियन की ओर से भी मांगों को लेकर उपाध्यक्ष के साथ चर्चा की गई। यूनियन के प्रधान बाबूराम चौधरी ने बताया कि वर्ष 2012 से बढ़े हुए ग्रेड-पे की प्रबंध निदेशक द्वारा जारी की गई अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से लागू किए जाने के निर्देशों का विरोध दर्ज करवाया जा रहा है, क्योंकि यह अधिसूचना सही नहीं है। इसे पुन: 2012 से दोबारा लागू किया जाए, ताकि छह श्रेणियों को लाभ मिल सकेगा। वहीं, कारखाना के सभी कर्मचारी ट्रेड होल्डर हैं और इन्हें अलग से ट्रेड होल्डर का स्केल दिया जाना था। इस पर उपाध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि यह मामला बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में रखा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App