जल्द मिलेगा फोर्टिफाइड आटा-नमक

By: Dec 31st, 2019 12:01 am

सीएम के जन्मदिन पर योजना का आगाज करने की तैयारी

शिमला – हिमाचल प्रदेश में सरकारी राशन की दुकान पर फोर्टिफाइड आटा व नमक मिलना छह जनवरी से शुरू हो जाएगा। इस दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्मदिन पर महकमा इसे जारी करने जा रहा है। यहां योजना की शुरुआत के साथ पूरे प्रदेश के सरकारी डिपुओं में  फोर्टिफाइड आटा व डबल फोर्टिफाइड नमक मिलना शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं, प्रदेश सरकार राशनकार्ड धारकों के लिए अहम योजना शुरू करने जा रही है, जिसकी शुरुआत भी इसी दिन संभावित है। प्रदेश में किसी भी हिस्से का राशनकार्ड धारक कहीं पर भी अपना राशन ले सकेगा। बता दें कि शिमला शहरी क्षेत्र में इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हो चुकी है। इसे इंट्रा स्टेट पोर्टेबिलिटी कहा जाता है, जिसकी पूरी तैयारी खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा कर ली गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्मदिन पर छह जनवरी को इन दोनों योजनाओं की शुरुआत हो सकती है, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि अभी मुख्यमंत्री कार्यालय से इस पर कुछ नहीं कहा जा रहा है, परंतु विभाग अपनी ओर से तैयार है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने नागरिक आपूर्ति निगम को इस संबंध में कहा है कि वह स्टॉक के आबंटन को लेकर काम करे।

दूसरी जगह राशन लेने के लिए यह होगी शर्त

नई योजना के तहत यदि व्यक्ति को  किसी एक जगह पर राशन न मिले, तो वह दूसरी जगह पर लेने का अधिकारी होगा, मगर इसमें कुछ शर्तें लागू रहेंगी। शर्त यह है कि जिस डिपो से एक वस्तु ली जाएगी, तो फिर पूरे महीने का कोटा उसी डिपो से लेना होगा। दूसरी वस्तुओं की खरीद के लिए उपभोक्ता किसी दूसरे स्थान पर नहीं जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App