जींद में तीन परिवारों की झुग्गियां राख

By: Dec 5th, 2019 12:02 am

70 क्विंटल रूई, सकड़ों गद्दे, रजाइयां और मशीनें जल कर हुए कोयला

जींद –हरियाणा में यहां रानी तालाब के निकट मंगलवार रात रुई पिनने वाले तीन परिवारों की झुग्गियों में आग लगने से लगभग 17 क्विंटल रूई, 250 गद्दे और 50 रजाइयां तथा मशीनें जल कर राख हो गईं। तीनों परिवार रूई पिनने तथा गद्दे और रजाईयां बना कर अपनी आजीविका चलाते थे। इस अग्निकांड के बाद इन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है और आजीविका का संकट पैदा हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़यिं मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीन झुग्गियों में लगी मशीनें, इंजन, रूई, गद्दे, रजाइयां और अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। घटना में झोपड़ी में सोया एक व्यक्ति प्रकाश बाल-बाल बच गया। उधर, रुई पिनने वाले इस परिवारों ने तीन लोगों पर उनकी झुग्गियों आग लगाने का आरोप लगाया है तथा इसकी शहर थाने में शिकायत दी है। परिवारों का आरोप है कि कौशिक नगर निवासी हरीराज और अजय ने रंजिशन उनकी झुग्गियों में आग लगाई है। एक हफ्ता पहले भी इन्होंने यही कृत्य किया था लेकिन उस समय तत्परता के चलते आग पर काबू पा लिया गया था। परिवारों का आरोप है कि अजय तथा हरिराज पहले इनके पास ही काम करते थे। काम से हटने के बाद उनसे रंजिश रखने लगे। घटना से पूर्व रात को उन्होंने मारपीट भी की थी। इस अग्निकांड में लगभग 17 क्विंटल रुई, 300 गद्दे और  रजाईयां तथा मशीने जल गईं। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App