जीनियस सर्च परीक्षा का रिजल्ट आउट

By: Dec 19th, 2019 12:20 am

मंडी-शहर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान एसआर विद्या मंदिर में आयोजित 8वीं जीनियस सर्च परीक्षा-2019 की प्रथम चरण की जो परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित हुई थी, का परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रथम चरण से जो विद्यार्थी क्वालिफाई हुए हैं, वे 25 दिसंबर को दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेंगे।  परीक्षा में 12वीं के पारस, कनिका, आकांक्षा, दीक्षा, अनन्या, लिपाक्षी, पल्लवी शर्मा, प्रतिक्षा, शैव्या, पल्लवी, तनिशा, सुदिक्षा, मोक्षिता, अंजलि, मनस्वनी, अंशुल, साक्षी, योगेश, सिया, आकांक्षा, तनिशा, गोपाल, सोहित, ईशा, पारुल, सारिका, संजना, आयुष, कृतिका, सरयू, रिषभ, पंकज, अंजलि, खुशी, शिवम, जन्नत, अमिषा, आंचल, साहिल, गगनेश, 11वीं के नम्रता, अरीन, दिव्यांशी, रित्विक, यमन, दुष्यंत, उर्वशी, दिशा, पायल, साहिल, नीलाक्षी, रिया, अकुल, धु्रव, मुस्कान, तनिष्का, आकांक्षी, शिवम, अंजलि, निदेदिता, सलोनी, पल्लवी, खुशी, कार्तिक, साक्षी, मुस्कान, सुहानी, हिमानी, शिवांसी, आदित्य, विक्रांत, लक्ष्य, आकृति, जीवेश, राहुल, अनुभव, अक्षित, प्रशांत, बबिता, पूजा, 10वीं की अमिषा, प्रेम सिंह, अभिनव, धात्री, मंदार्वा, प्रांशुल, साईना, सान्या, विशाखा, ईशिता, सृजन, अभय, मोनिका, रजत, हिमांशु, तपस्या, कोमल, तनिषा, कनिका, सोनिया, संचित, उन्नति, मजनीत, अक्षय, प्रवीन, शिवांश, अंकित, अदिति, भारत भूषण, संतोष, दिव्यांश, पंकज, स्वरित, प्रियल, 9वीं कक्षा के सीरज, आयुष, दीप्ति, शारदुल, आदित्य, अक्षय, प्रियांशु, विभा, श्रेष्ठ, राहुल, वैभव, शिवम, आदित्य, कृतिका, चेतन, आयान, मृदुल, हर्षिता, करण, महक, साहिल, अनुकृति, विनीत, प्रियंका, शिया, अंजलि, 8वीं की अनन्या, हर्षित, यशवंत, नितिका, हिमांशु, ऋद्धि, स्कंद, साहिल, तमन्ना, रिजुल, निखिल, देविका, प्रतीक, करण, हिमानी, यशमिता, निशा, निलाक्षी, हितेष, जतिन, चेतन, स्तुति, सरस्वती, पारस, शुभम, अनमोल, आदित्या, 7वीं कक्षा की वागीशा, देवांश, यामिनी, बुलेश, दीपिका, कृतिका, जागृति, शिवांश, दिव्यांश, प्रांजल, आदित्य, दिव्यांश, मितुल, कुमकुम, दीया, दीक्षा, जाहन्वी, प्रियंका, घृति, देवेंद्र, रितिक, सौरभ, अदिति, वंशिका, सारिका, पीयूष व तनवी ये सभी दूसरे चरण की परीक्षा के लिए क्वालिफाई हुए हैं। संस्थान के निदेशक दिग्विजय सिंह ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App