ज्ञानलोक

By: Dec 3rd, 2019 12:06 am
  1. विश्व में अंगूर का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश है?

(क) इटली

(ख) नीदरलैंड

(ग) स्पेन

(घ) टर्की

  1. विश्व में जैतून विस्तृत क्षेत्र में कहां उगाया जाता है?

(क) फ्रांस में

(ख) रूस में

(ग) चीन में

(घ) पोलैंड में

  1. विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?

(क) नीदरलैंड

(ख) भारत

(ग) स्पेन

(घ) टर्की

  1. दुग्ध उत्पादन में किस देश का विश्व में प्रथम स्थान है?

(क) ग्वाटेमाला

(ख) भारत

(ग) जर्मनी

(घ) चीन

  1. विश्व में उन का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश कौन सा है?

(क) न्यूजीलैंड

(ख) यूक्रेन

(ग) आस्ट्रेलिया

(घ) अर्जेंटीना

उत्तर 1 क 2 क 3 ख 4 ख 5 ग

एनटीए नीट 2020 एग्जाम को आवेदन शुरू

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) एनईईटी यूजी 2020 परीक्षा के लिए सोमवार से आवेदन शुरू हो गए हैं। रजिस्ट्रेशन पहली जनवरी तक चलेंगे। अभ्यर्थी बेवसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। नीट (यूजी) परीक्षा-2020 अंग्रेजी और हिंदी सहित 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। (यूजी) 2020 में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी डब्ल्यूडब्ल्यूएनटीएनीटडॉटएनआईसीडॉटइन पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन में सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं और दो दिसंबर से 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। देश भर के मेडिकल कालेजों में चलाए जा रहे एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में इसी प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला होगा। इसके अलावा फॉर्म को भरते समय कोई गलती हो गई है, तो 15 जनवरी से 31 जनवरी तक सुधार कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 27 मार्च, 2020 को जारी होंगे। इस बार नीट एंट्रेंस एग्जाम तीन मई को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा कुल 154 शहरों में आयोजित की जाएगी। नीट रिजल्ट चार जून को जारी किया जाएगा। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि शैक्षणिक वर्ष 2020 से एम्स और जिपमेर (जवाहरलाल इंस्टीच्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) सहित सभी मेडिकल कालेजों, संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस कोर्सेज में प्रवेश के लिए नीट अनिवार्य हो गया है। पहले एम्स और जिपमेर के एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज में प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती थी, लेकिन 2020 से यहां भी नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) के जरिए ही दाखिला होगा।  नीट (यूजी) परीक्षा 2020 में एक प्रश्न पत्र होगा, जिसमें भौतकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान) से 180 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पूरी डिटेल्स पढ़ लें, ताकि फॉर्म भरने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। नीट यूजी 2020 की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर देशभर के मेडिकल कालेजों में चलाए जा रहे एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सों में एडमिशन मिलेगा। चिकित्सा शिक्षा और दंत चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालयों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा नीट-2019 के आवेदन शुल्क से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को 192 करोड़ से ज्यादा राशि अर्जित हुई है। 

नई नियुक्ति

बोथरा अणुव्रत महासमिति के कार्य समिति सदस्य

अणुव्रत महासमिति नई दिल्ली के अध्यक्ष अशोक डुंगरवाल ने अणुव्रत समिति मंत्री कमल बोथरा को अणुव्रत महासमिति का 2019-21 के लिए कार्य समिति सदस्य नियुक्त किया है। समिति अध्यक्ष उमाशंकर शर्मा ने बताया कि मंत्री बोथरा द्वारा संपादित अणुव्रत के प्रचार-प्रसार को संज्ञान में लेते हुए महासमिति अध्यक्ष ने महासमिति की कार्य समिति में सदस्य नियुक्त किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App