ज्ञानलोक

By: Dec 4th, 2019 12:05 am
  1. विश्व में कपास की कृषि के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल किस देश में पाया जाता है?

(क) संयुक्त राज्य अमरीका

(ख) सीआईएस

(ग) चीन

(घ) भारत

  1. विश्व में कपास का वृहत्तम उत्पादक है?

(क) चीन

(ख) भारत

(ग) संयुक्त राज्य अमरीका

(घ) मिस्त्र

  1. विश्व में कपास का सबसे बड़ा निर्यातक देश निम्न में से कौन है?

(क) पाकिस्तान

(ख) आस्ट्रेलिया

(ग) संयुक्त राज्य अमरीका

(घ) नीदरलैंड

  1. विश्व की कहवा मंडी के नाम से कौन प्रसिद्ध है?

(क) साओपालो

(ख) सेंटोस

(ग) मनाओस

(घ) इनमें से कोई नहीं

  1. विश्व का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक देश कौन सा है?

(क) भारत

(ख) चीन

(ग) पोलैंड

(घ) नीदरलैंड

उत्तर 1 घ 2 क 3 ग 4 क 5 ख

बैटरी-लो, तो डार्क मोड ऑन

व्हाट्सऐप लाया खास फीचर, कम खर्च होगी फोन की बैटरी

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। आजकल व्हाट्सऐप के जिस अपकमिंग फीचर की बात हो रही है, वह है डार्क मोड। डार्क मोड पिछले दो साल से खबरों में है। एक तरफ जहां दूसरे कई सर्विसेज जैसे यू-ट्यूब, जीमेल, ट्विटर और इंस्टाग्राम को यह फीचर मिल चुका है, वहीं दूसरी तरफ व्हाट्सऐप अभी तक इसकी टेस्टिंग कर रहा है। हालांकि डार्क मोड को लेकर अब जो खबर आई है, उसने यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। डब्ल्यूएबीटाइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप डार्क मोड खास बैटरी सेवर फीचर के साथ आएगा। इसका मतलब यह हुआ कि फोन की बैटरी लो होने पर डार्क मोड ऑटोमैटिकली ऑन हो जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि नया अपडेट सपोर्ट न करने वाले एंड्रॉयड डिवाइसेज से सिस्टम डिफॉल्ट ऑप्शन को रिप्लेस कर देगा। व्हाट्सऐप का बैटरी सेवर फीचर एंड्रॉयड 9 के अलावा गूगल के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। वहीं, नए स्मार्टफोन जो एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करेंगे, उनमें यह बाई डिफॉल्ट एक्टिवेट रहेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, डार्क मोड फीचर में तीन बैटरी सेवर, लाइट और डार्क थीम मिलेंगे। यह फीचर व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन 2.19.353 में उपलब्ध है। अगर आप बीटा वर्जन यूज नहीं करते तो आप इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 

नई नियुक्ति

अरुण अरोड़ा ऑनलाइन ट्रक कंपनी माविन के निदेशक

देश की अग्रणी ऑनलाइन डिजिटल ट्रक सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी माविन ने व्यवसाय के कई क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल कर चुके अरुण अरोड़ा को निदेशक (रणनीति एवं संचार) नियुक्त किया है। कंपनी की यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार श्रीअरोड़ा को रणनीतिक योजनाएं, विपणन संचार, पक्ष समर्थन, कारपोरेट मामले, प्रतिष्ठा एवं हिस्सेदारी प्रबंधन, मीडिया, ब्रांडिंग, एडवरटाइजिंग और प्रबंधन परिवर्तन के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App