ज्ञान ज्योति स्कूल में बिखरे रंग

By: Dec 23rd, 2019 12:20 am

ठियोग –ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल मे वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन ठियोग के लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। इस समारोह में प्रोफेसर भगत राम शर्मा जो की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विधि विभाग में चेयरमैन रह चुके हैं और एलआर संस्थान सोलन में निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की उनके साथ एडवोकेट मदन सिंह ठाकुर जोकि बार एसोसिएशन ठियोग के अध्यक्ष भी है ने गेस्ट ऑफ  ऑनर के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल के सभी कक्षाओं के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से की गई। इसके बाद बच्चों ने नाटी, गणेश वंदना, नाटक, योगा और पंजाबी भांगड़ा पेश किया। इसमें स्कूल के अभिभावकों ने भारी तादाद में अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश कुमार, ऐरी उप प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह और प्रबंधक सचिव सुरेश वर्मा ने किया। उन्होंने बच्चों के प्रोत्साहन हेतु 21000 रुपए की राशि प्रदान की। गेस्ट ऑफ ऑनर मदन सिंह ठाकुर ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया और 5000 रुपए की राशि प्रधान की स स्कूल के अभिभावक संघ ने भी बच्चों के प्रोत्साहन हेतु 5000 रुपए की राशि प्रदान की। स्कूल के प्रधानाचार्य उप प्रधानाचार्य, प्रबंधक सचिव ने मुख्यातिथि का टोपी और मफलर पहनाकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया साथ ही गेस्ट ऑफ  ऑनर मदन ठाकुर को भी टोपी मफलर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों को शिक्षा और दूसरी गतिविधियों के लिए  सम्मानित किया गया। शैक्षणिक गतिविधियों में पहली कक्षा से पलक, मेहक और सौरव, दूसरी कक्षा से सृष्टि और तनीश, वैशाली, तीसरी कक्षा से सूर्यांश हिमानी और श्रेष्ठ, चौथी कक्षा से यशिका, पलक और अरविंद, पांचवी कक्षा से दक्ष, तमन्ना और सारिका, छठी कक्षा से वनिता, निहारिका और स्नेहा, सातवीं कक्षा से लविश, वंशिका और प्रियांशु कक्षा से वैशाली, प्रियांशी और प्रत्यक्ष, नववी कक्षा से योगिता, अभिनव और आकृति दसवीं कक्षा से प्रीतिए वृंदा और प्रीतिका सम्मानित किया गया।  साथ ही विज्ञान कांग्रेस में लविश और वंशिका, योगिता और प्रत्यक्ष, साहिल, वनीता और हरीश, वैशाली शिवानी और पल्लवी साथ ही राज्य स्तरीय विज्ञान कांग्रेश में भाग लेने वाली वनीता और शिवानी को राष्ट्रीय स्तरीय स्पेस ओलंपियाड में भाग लेने वाले प्रत्यक्ष वर्मा कबड्डी में ठियोग ब्लॉक में जीतने वाली टीम को अनीश कुमार को राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में बच्चों को इंग्लिश और हिंदी लेखन साथ ही बाल दिवस में सम्मानित किया गया। योगा में दीक्षित, आकर्षित, आयुष सौरव राम शुभम प्रत्यक्ष को, राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में, बैडमिंटन में काव्य सिंह और रोहन को सम्मानित किया गया। कबड्डी में अनीश सक्षम काव्यांश नलिन समर्थ आकर्षित सौरभ मनीष गौरव को स्टूडेंट ऑफ  द ईयर का सम्मान योगिता को दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App