टकारला से गुग्गा सूरी सड़क फिर उखड़ी

By: Dec 15th, 2019 12:20 am

चुरुडू – प्रदेश सरकार जहां सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान चला रही है, वहीं विभागीय अधिकारी इस पूरे अभियान को पलीता लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। इसका उदाहरण टकारला से गुग्गा सूरी मार्ग की  रिपेयर की गई सड़क पर पैच लगाने के दौरान व बाद में गड्ढे जस के तस बने हुए है। पैच लगाने के नाम पर खानापूर्ति कर चलते बने विभागीय अधिकारी व कर्मचारी, सड़क पहले भी गड्ढा युक्त थी और आज भी गड्ढा युक्त ही है। बताते चलें, कि लगभग 400 मीटर तक बीच-बीच में सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है। पूर्व ही इस सड़क पर विभागीय रिपेयरिंग कर पैच लगाने का काम किया गया, किंतु सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है, पूरी सड़क पर पहले भी गड्ढे थे और आज भी गड्ढे मौजूद हैं। अलबत्ता वह गड्ढे अब बढ़कर बड़े गड्ढे के रूप में हो गए हैं। विभाग का कोई भी अधिकारी पैच लगाने के काम के बाद शायद ही देखने गया हो। पैच लगाने की खानापूर्ति कल कागज पर रोड रिपेयर हो गई है, परंतु यथा स्थिति जस की तस बनी हुई है। मौके का मुआयना कर यदि देखा जाता है तो सड़क पर जहां पैच लगाया गया है। उसी के बगल में जो गड्ढा पहले था वह आज भी उसी तरह मौजूद है। बावजूद कर्मचारी तो कार्य पूर्ण कर चले गए, किंतु आज तक कोई भी सक्षम विभागीय अधिकारी इस रोड की सुध लेने नहीं आया। अधिकारियों ने सड़क पर हुई रिपेयरिंग की गुणवत्ता तक परखने की जहमत नही उठाई। लोगों को वाहन व साधनों को निकालना उनकी मजबूरी बन गई है। जिससे भविष्य में सड़क पर बने गड्ढों की वजह से किसी बड़े हादसे का अंदेशा बना हुआ है। ऐसे में वाहनों का सड़क पर चलना दुश्वार हो चूका है। सड़क पर बने गड्ढे़ इतने खतरनाक स्वरूप ले चुके हैं कि इन गड्ढ़ों से बचने के चक्कर में बाइक सवार बीच सड़क पर आ जाते हैं पीछे अथवा सामने से आ रहे वाहन की चपेट में आ जाने से हादसों को भी न्योता दे रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App