टीचर पढ़ेंगे मोबाइल से होने वाली बीमारियां

By: Dec 18th, 2019 12:01 am

शिमला  – स्कूलों में मोबाइल इस्तेमाल करने से छोटे बच्चों को कौन-कौन सी बीमारियां जकड़ सकती हैं, इस पर शिक्षा विभाग अब शिक्षकों को जागरूक करेगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी 400 स्कूलों के शिक्षकों को किशोरावस्था में होने वाले स्वास्थ्य परिवर्तन और मोबाइल से होने वाली बीमारियों पर अलग से जानकारी देंगे। यहीं नहीं, मोबाइल और इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर भी छात्रों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए पहले चरण में 400 स्कूलों को शामिल किया जा रहा है और इन स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण एससीईआरटी और डाइट केंद्रों पर दिया जाएगा। इसके बाद  शिक्षक स्कूलों में छात्रों को इस बारे में जागरूक करेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य के प्रति भी छात्रों को जागरूक किया जाएगा। इस बारे में मंगलवार को शिक्षा विभाग की बैठक स्वास्थय अधिकारियों के साथ  भी  हुई।  एसीईआरटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्कूली छात्रों के लिए एक मॉडयूल तैयार किया गया है, जिसके जरिए किशोरावस्था में होने वाले परिर्वतन और बदलावों को लेकर छात्रों को जागरूक किया जाएगा।  शिक्षा विभाग के अनुसार किशोरावस्था में बच्चों में कई बदलाव आते हैं। वहीं, मोबाइल और इंटरनेट के दौर में बच्चे भी इससे अछुते नहीं हैं और वे  इसका उपयोग भी करते देखे जा सकते हैं, लेकिन मोबाईल और इंटरनेट का उपयोग कितना किया जाना चाहिए और वेबसाइट का इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसके बारे में भी छात्रों को जागरूक किया जाएगा। प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डा. प्रमोद चौहान ने बताया कि किशोर शिक्षा को लेकर पहले चरण में 400 स्कूलों को शामिल किया जाएगा। इन स्कूलों के शिक्षकों को  एससीईआरटी और डाइट केंद्रों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो स्कूलों में छात्रों को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि शीतकालीन स्कूलों में अवकाश होने वाले हैं, लिहाजा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अभी ग्रीष्मकालीन स्कूलों को शामिल किया जाएगा। वहीं, शीतकालीन स्कूलों में अवकाश समाप्त होने के बाद इस विषय में जागरूक किया जाएगा।

रद्द हुए नौवीं के  पेपर खुद छपवा सकेंगे शिक्षक

शिमला – हिमाचल प्रदेश के जिन विंटर स्कूलों में नौवीं कक्षा के पेपर रद्द करने पड़े हैं, उन स्कूलों के शिक्षक खुद पेपर सेट कर इसी माह छात्रों की परीक्षा करवा सकते हैं। उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने इस बाबत जिलों व स्कूलों को आदेश जारी कर दिए हैं। मंगलवार को शिक्षा विभाग की बैठक में निदेशक ने यह आदेश जारी किए। बता दें कि प्रदेश के कई विंटर स्कूलों में बर्फबारी के चलते पेपर रद्द करने पड़े थे। ऐसे में अभी तक वे पेपर आयोजित नहीं हो पाए हैं। हालांकि शिक्षा विभाग ने यह भी आदेश दिए हैं कि स्कूल दूसरे स्कूलों से भी पेपर सेट करवा सकते हैं। वहीं, अगर स्कूल शिक्षा बोर्ड से जल्द पेपर सेट करने की व्यवस्था हो जाती है, तो ऐसा भी स्कूल प्रबंधन कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App