टेक्निकल सुपरिटेंडेंट की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

By: Dec 18th, 2019 12:01 am

हमीरपुर  – हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (प्रोडक्शन/स्टोर/मार्केटिंग/एमआईएस/पीएंडआई) पोस्ट कोड-719 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। आयोग ने 11 पद भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। यह जानकारी आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए चार अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब इन्हें आगामी चरण के लिए बुलाया जाएगा। आयोग को इन पदों के लिए 730 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 124 सही पाए गए। लिखित परीक्षा का आयोजन 19 सितंबर, 2019 को किया गया। लिखित परीक्षा में 40 अभ्यर्थी पहुंचे, जबकि 84 अनुपस्थित रहे। लिखित परीक्षा चार अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण की है। इनके रोल नंबर 719000049, 719000076, 719000107 व 719000111 को उत्तीर्ण घोषित किया है। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले की मूल्यांकन परीक्षा 31 दिसंबर, 2019 को सुबह 9ः30 बजे कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय में आयोजित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App