डिप्टी सीएम ने की शांति की अपील

By: Dec 23rd, 2019 12:02 am

दुष्यंत चौटाला का नागरिकता संशोधन बिल पर जनता से आह्वान

पंचकूला- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में बोलते हुए कहा है कि इस बिल से हिंदुस्तान के किसी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छिनेगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश की व्यवस्था बिगाड़ने के लिए विरोध कर रहे हैं।  उन्होंने देशवासियों से शांति की अपील करते हुए कहा कि पहले वे इस एक्ट को पढ़े और उसको सही तरीके से समझे उसके बाद अपना पक्ष शांतिप्रिय तरीके से रखें। डिप्टी सीएम दुष्यंत ने यह भी कहा कि देश की जनता इस बिल को लेकर गुमराह करने वाले लोगों के बहकावे में न आएं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भिवानी पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने देवीलाल सदन में पार्टी कार्यकर्ताओं व लोगों का कुशलक्षेम जाना और उनकी समस्याएं सुनी।  इस दौरान पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के 50 दिन बेहतरीन रहे हैं और आगे इससे भी बेहतर तरीके से जनहित की योजना बनाकर सरकार प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर रखेगी। वहीं उन्होंने पिछले दिनों तोशाम दादरी आदि क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के बारे में बोलते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों की मांग को पहले ही पूरा करते हुए नुकसान की भरपाई के लिए स्पेशल गिरदावरी करने का काम कर दिया है। वहीं, राइस मिलों की वेरिफिकेशन पर पूछे गए एक सवाल पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने स्पष्ट करते हुए कहा कि इस मामले में अब तक तीसरी वेरिफिकेशन नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि शुरू में एक प्राइमरी फिजिकल वेरिफिकेशन करवाई गई थी और इसके बाद सभी सेलर एसोसिएशन से चर्चा करके प्रदेश में दोबारा वेरिफिकेशन चलाई गई है। उन्होंने कहा कि यह तो केवल कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये स्टॉक सरकार का है और सरकार कभी भी इस स्टॉक की जांच करवा सकती है। जेजेपी के चल रहे प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी ने संगठन की मजबूती के लिए प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चलाया हुआ हैए जिसकी शुरूआत पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने की। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस अभियान को कड़ी मेहनत के साथ कर रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App