डीडीयू में जनऔषधि की दवाएं बेकार

By: Dec 29th, 2019 12:01 am

स्टोर में बिना इस्तेमाल के लाखों की दवाइयां अब किसी काम की नहीं, स्वास्थ्य व्यवस्था को बड़ा झटका

शिमला  – राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के जनऔषधि स्टोर में लगभग एक लाख की सस्ती दवाएं एक्सपायर्ड हो गई हैं। प्रदेश स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर इससे बड़ा झटका क्या लग सकता है, क्योंकि राजधानी के ही जिला अस्पताल में जनऔषधि केंद्र ही फेल हो गया है। कारण यह बना है कि लगभग चार माह से अस्पताल प्रशासन द्वारा दवाआें की खरीदारी ही संबंधित केंद्र के लिए नहीं की गई है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सामने यह आया है कि यहां पर दो जनऔषधि केंद्र  खोले गए हैं। अस्पताल में आए मरीजों का कहना है कि जो केंद्र नई इमारत में खोला गया है, वहां पर काफी दवाएं मिल जाती हैं, लेकिन जो केंद्र आरकेएस के तहत खोला गया है, यानी कि जो प्रशासन के तहत सक्रिय किया गया है, वह केंद्र ही ठप होने लगा है। गौर हो कि रिप्पन अस्पताल की पुरानी इमारत में ही मेडिसिन विभाग खोला गया है। केंद्र में दवा खरीदारी नहीं होने से इस केंद्र में सभी रैक्स खाली हैं। मरीज पर्ची को लेकर मायूस अन्य केमिस्ट की दुकान में चले जाते हैं। मरीजों ने प्रशासन से आग्रह यह भी किया है कि इस जनऔषधि केंद्र को जल्द शुरू किया जाए। मरीजों की यह दलील है कि यहां पर सस्ती दवाएं यदि मिलती हैं, तो काफी लाभ उन्हें मिल पाएगा। हालांकि सूचना तो यह भी है कि लगभग दो वर्ष पहले डीडीयू के जनऔषधि स्टोर में एथीकल मेडिसिन जब मरीजों के लिए उपलब्ध करवाई जाती थीं, तो एक अच्छा करोबार जनऔषधि स्टोर का रहता था। डाक्टरों का मानना है कि केंद्र में यदि सस्ती गुणवत्तायुक्त ब्रांडेड दवा ली जाए। वहीं जनऔषधि के सभी नियमों के साथ दवाएं बेची जाए, तो यह स्टोर भी अच्छी कमाई कर सकता है, जिससे मरीजों को भी लाभ मिल सकता है। बहरहाल डीडीयू का यह जनऔषधि स्टोर अब बंद होने की कगार पर ही है।

एंटीबायोटिक-एलर्जी की ज्यादा दवाएं एक्सपायर्ड

गौर हो कि मेडिसिन विभाग में मरीजों का काफी रश रहता है, दिन में लगभग दो सौ से तीन सौ मरीजों की ओपीडी रहती है। मेडिसिन विभाग के सबसे ज्यादा नजदीक यह जनऔषधि केंद्र है, जहां पर सभी दवाएं नहीं मिल रही हैं और अहम दवाएं एक्सपायर्ड हो गई है, जिसमें एंटीबायोटिक और एलर्जी की सबसे ज्यादा दवाएं शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App