डेढ़ वर्ष में यातायात के लिए तैयार हुई टनल।

By: Dec 26th, 2019 6:44 pm

पंडोह । कीरतपुर से मनाली के लिए निर्माणाधीन फोरलेन के तहत मंडी जिला में करीब 10 सुरगों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से सबसे लंबी औट टनल के समानांतर बन रही टनल का खुदाई कार्य पूरा हो चुका है। इस टनल में अब लाइनिंग व गेंडरिंग का कार्य जोरों से चल रहा है। डेढ़ वर्ष के भीतर टनल यातायात के लिए तैयार होने की उम्मीद जाहिर की जा रही है। मंडी जिला के हणोगी से औट के बीच कई सुरंगों के भीतर से यातायात गुजरेगा। औट टनल के समांनतर बन रही टनल का पहला ब्लास्ट 12 अक्तूबर, 2018 को किया गया था। टनल के दोनों छोर तीन अगस्त, 2019 को मिल गए। यह कार्य लक्ष्य से पांच माह पहले से ही पूरा कर लिया गया था। दोनों छोर मिलने के बाद नई टनल से पहले से बनी टनल के लिए तीन इमरजेंसी कनेक्टर बनाए गए है। करीब 400 मीटर लंबे कनेक्टर के माध्यम से दोनों टनल आपस में जुड़ी रहेंगी। यह टनल एफकॉन के माध्यम से एनएटीएम तकनीक से बनाई जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App