ड्रा से आरक्षित हुए महिलाओं के वार्ड

By: Dec 10th, 2019 12:20 am

सुबाथू- सुबाथू छावनी की बोर्ड बैठक सोमवार को छावनी अध्यक्ष ब्रिगेडियर एचएस संधू (सेना मेडल) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बोर्ड बैठक में छावनी सीईओ देवांशु चौधरी भी उपस्थित रहे। बोर्ड बैठक में आने वाले छावनी चुनावों के लिए महिला आरक्षित वार्डों को तय करने के लिए परिषद द्वारा लाटरी सिस्टम निकला गया। लाटरी छावनी के दो, तीन और पांच वार्ड के बीच लकी ड्रा छावनी अध्यक्ष ब्रिगेडियर एचएस संधू ने निकाला, जिसमें महिला वार्ड के लिए तीन और पांच वार्ड की पर्ची निकली। इस तरह सुबाथू छावनी के छह वार्डों की रूप रेखा तैयार हो गई है। सुबाथू छवानी में वार्ड नंबर एक अनसूचित जाति के लिए वार्ड तीन और पांच महिलाओं के लिए और वार्ड नंबर दो,चार और छह वार्ड ओपन रहेंगे। बैठक में सबसे पहले वार्ड नंबर दो लेकर काफी देर तक चर्ची की गई। वार्ड नंबर दो के मौजूदा पार्षद अनिल गुप्ता ने कहा की वार्ड नंबर दो पहले महिला वार्ड के लिए आरक्षित हो चूका है। ऐसे में महिला वार्ड के लिए दो नंबर वार्ड की पर्ची नहीं डालनी चाहिए। इस बारे में छावनी सीईओ ने कहा की यह ड्रा तीन वार्डों के बीच डालना तय हुआ है। यह सब कार्रवाई छावनी नियमों के तहत ही की जा रही है। इस बारे में सुबाथू छावनी के सीईओ दिवांशु चौधरी ने बताया की आज दो, तीन और पांच वार्डों के बीच पर्ची डालकर छावनी अध्यक्ष ने लकी ड्रा निकला। इसमें महिलाओं के लिए वार्ड नंबर तीन व पांच की पर्ची निकली है। जबकि वार्ड नंबर एक पहले से ही अनसूचित जाति के लिए आरक्षित हुआ है। उन्होंने बताया की आने वाले चुनावों में सुबाथू छावनी में तीन वार्ड आरक्षित रहेंगे। गौर रहे की 10 फरवरी 2020 तक पिछले चुनावों के चुने गए प्रतिनिधियों का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। जिसके बाद कभी भी छावनी चुनावों का बिगुल बज सकता हैं। विदित रहे की छावनी चुनावों को लेकर अभी तक कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। लेकिन रक्षा मंत्रलाय से निर्देश मिलने के बाद सुबाथू छावनी ने चुनावों को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

चाह्वान नेता अब पहुंचेंगे आपके घर

छावनी चुनावों में वार्ड को लेकर आज सुबाथूवासियों का असमंजस खत्म हो गई है। अब कभी भी चुनाव लड़ने वाले चाहवान नेता आपके घर में दस्तक दे सकते हैं। हालांकि कुछ चाहवान नेताओं ने तो काफी पहले से ही इन चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की आने वाले इस बार के छावनी चुनावों में कई युवा वर्ग भी मैदान में उतर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App