तबला वादन में सिरमौर लोकनृत्य में कुल्लू बेस्ट

By: Dec 29th, 2019 12:01 am

नाहन – हिमाचल प्रदेश युवा सेवा एवं खेल विभाग के तत्त्वावधान में नाहन में तीन दिवसीय 36वां युवा उत्सव संपन्न हो गया। इसमें पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेताओं को सम्मानित किया। उत्सव में हारमोनियम वाद्य प्रतिस्पर्धा में सोलन प्रथम, कुल्लू दूसरे व मंडी तीसरे स्थान पर रहा। वाग्मिता में कुल्लू प्रथम, हमीरपुर द्वितीय व सोलन तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह तबला वादन में सिरमौर प्रथम, हमीरपुर दूसरे व सोलन तीसरे स्थान पर रहा। सितार वादन स्पर्धा में मंडी प्रथम, सोलन द्वितीय व कांगड़ा तृतीय स्थान पर रहा। बांसुरी वादन में चंबा प्रथम, शिमला द्वितीय व सिरमौर तृतीय स्थान पर रहा। वहीं, शास्त्रीय संगीत गायन प्रतियोगिता में सोलन प्रथम, शिमला द्वितीय व मंडी तृतीय स्थान पर रहा। परंपरागत वाद्य फोक प्रतियोगिता में कुल्लू प्रथम, सिरमौर दूसरे व शिमला तीसरे स्थान पर रहा। लोकगीत प्रतियोगिता में हमीरपुर प्रथम, सिरमौर दूसरे व कुल्लू तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह एकल नाटक प्रतियोगिता में सिरमौर प्रथम, शिमला दूसरे व हमीरपुर तीसरे स्थान पर रहा। लोक नृत्य में कुल्लू प्रथम, बिलासपुर द्वितीय व हमीरपुर तीसरे स्थान पर रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App