तीन साल बाद बिलासपुर में रेडक्रॉस मेला कल

By: Dec 13th, 2019 12:20 am

14 दिसंबर को महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे शुभारंभ, उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने दी जानकारी, तैयारियों में जुटा प्रशासन

बिलासपु़र – तीन साल बाद बिलासपुर में आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले में इस बार नयापन दिखेगा। विभिन्न एक्टिविटीज के आयोजन को लेकर शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। यह आयोजन नगर परिषद ग्राउंड में 14 व 15 दिसंबर को होगा जिसका शुभारंभ 14 दिसंबर को सुबह साढ़े दस बजे प्रदेश के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे। इससे पहले राज्यपाल कई विकासात्मक परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। इस दौरान राज्यपाल विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन भी करेंगे। जिलाधीश राजेश्वर गोयल ने यह खुलासा गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वर्ष 2016 में रेडक्रॉस मेले का आयोजन हुआ था और अब तीन साल बाद आयोजन हो रहा है जिसे भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए इस बार प्रशासन की तरफ से कई नए प्रयास किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शुभारंभ पर सुबह साढ़े नौ बजे नशे के खिलाफ रैली निकाली जाएगी, जिसे मुख्यातिथि हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं, बिलासपुर में हिमाचल के पहले एनिमल ट्रॉमा सेंटर का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान जिला अस्पताल में ड्रग एडिक्शन सेंटर का भी शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि विकासात्मक प्रदर्शनियों में विभागों के अलावा एसीसी, एनटीपीसी, हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज व एम्स इत्यादि प्रोजेक्टों को भी भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए कहा गया है। रेडक्रॉस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही चार सौ से ज्यादा लोगों को कृत्रिम अंग वितरित करने का लक्ष्य तय किया गया है। इस बाबत राहुल गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट हनुमानगढ़ राजस्थान के साथ बातचीत चल रही है। जिलाधीश के अनुसार रेडक्रॉस मेले में हैल्थ चेकअप कैंप लगाए जाएंगे, जिसके तहत लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस मेले में झूले, फन गेम्स, तंबाेला, बेवी शो और पोषण अभियान इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में स्लम एरिया के 30 बच्चों का चयन किया गया है जिन्हें शिक्षित किया जाएगा। बीडीटीएस की ओर से एक एंबुलेंस देने का वादा है जिसके लिए चेक राज्यपाल के कर कमलों से प्रशासन को दिलवाया जाएगा। वहीं, शहर में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए कैंचिंग स्काउड बुलाए जाएंगे, ताकि लोगों को राहत मिल सके। राजेश्वर गोयल ने बताया कि जिला अस्पताल में लंगर लगाने वाली संस्था को रोटी तैयार करने के लिए अढ़ाई लाख कीमत की एक मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही वहां पर एक बड़ा कमरा बनवाया जाएगा, जिसके लिए उपयुक्त जगह की तलाश की जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लंगर सुविधा का लाभ मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App