त्रिदेवों की रनवर्षा से सीरीज अपनी

By: Dec 12th, 2019 12:07 am

आखिरी टी-20 में विंडीज को 67 रन से रौंद भारत ने 2-1 से कब्जाई शाृंखला

मुंबई – भारत ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए बुधवार को विंडीज पर तीसरे मैच में 67 रन से जीत के साथ सीरीज अपने नाम कर ली। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 241 रन का लक्ष्य रखा। भारत के लिए सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल (91 रन, 56 गेंद, नौ चौके, चार छक्के), रोहित शर्मा (71 रन, 34 गेंद, छह चौके, पांच छक्के) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 70 रन, 29 गेंद, चार चौके, सात छक्के) ने धमाकेदार पारियां खेली। जवाब में भारत ने विंडीज को 20 ओवर में आठ विकेट पर 173 रन पर रोक दिया। भारत के लिए कुलदीप यादव, भुवनेश्वर, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर ने दो-दो विकेट लिए। विंडीज के लिए कप्तान किरोन पोलार्ड ने सर्वाधिक 68 रन की पारी खेली। इससे पहले भारत ने 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 240 रन बनाए और टी-20 क्रिकेट के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और उसका ये फैसला गलत साबित हुआ। रोहित और राहुल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 135 रन जोड़े। रोहित के आउट होने के बाद ऋषभ पंत को ऊपर भेजा गया, लेकिन खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद राहुल और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के

मुंबई – टीम इंडिया के उपकप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार को एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर हैं। गेल ने 462 इंटरनेशनल मैचों में 534* छक्के जड़े हैं, वहीं शाहिद अफरीदी ने 524 मैच खेलकर 476 छक्के अपने नाम किए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App