दियोटसिद्ध में दिव्यांगों को फ्री टैक्सी सुविधा

By: Dec 23rd, 2019 12:30 am

हमीरपुर – उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ के दर्शनों के साथ नववर्ष मनाने के इच्छुक प्रदेश व अन्य राज्यों के दिव्यांगों को अब बाबा के दर पहुंचने के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। दिव्यांगों की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन ने तीन टैक्सियां हायर की हैं। इसके साथ ही मंदिर प्रशासन की अपनी एक एंबुलेंस दिन-रात सेवाएं देगी। इस एंबुलेंस में सात से आठ लोगों के बैठने की कैपेसिटी है। ऐसे में तीन टैक्सियां व एक एंबुलेंस दिव्यांगों के लिए दिन-रात फ्री सेवाएं देंगी। टैक्सियां बैरियर से ही दिव्यांगों के लिए शुरू हो जाएंगी। यहां से दिव्यांग टैक्सी में बैठकर सीधे बाबा के दर पहुंच जाएंगे। बाबा के दर्शनों में भी इन्हें प्राथमिकता दिए जाने पर विचार हो रहा है, ताकि इन्हें लाइन में लगकर दिक्कतें न झेलनी पड़े। बता दें कि नववर्ष की पिछली संध्या पर हजारों की तादात में श्रद्धालु बाबा की नगरी दियोटसिद्ध में पहुंचने की उम्मीद है। 31 दिसंबर की रात व पहली जनवरी की सुबह मंदिर में तिल धरने की जगह नहीं होगी। दो दिनों में एक लाख तक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इस दौरान बाबा के दर्शनों के लिए उनके दिव्यांग भक्त भी पहुंचते हैं। अपने परिजनों का सहारा लेकर यह बाबा के दर्शन करते हैं। लाइनों में लगकर इन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने इस बार पुख्ता प्रबंध किए हैं। इन दिव्यांगों व अति वृद्ध लोगों के लिए तीन टैक्सियां नववर्ष के दिन हायर की गई हैं। ये टैक्सियां दिव्यांगों व अति वृद्ध लोगों की सेवा में दिन-रात तैनात रहेंगी। नववर्ष की पूर्व रात्रि को इनकी सेवाएं लगातार जारी रहेंगी। मंदिर के कपाट भी दिन-रात श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे। जाहिर है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंदिर में भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया जाता है। श्रद्धालु अगला साल शुरू होने तक बाबा की नगरी में ही रहते हैं। मंदिर में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App