दिल्ली से सीधे दीपकमल पहुंचे जयराम ठाकुर

By: Dec 6th, 2019 12:04 am

शिमला-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली से शिमला वापस लौटते वक्त सीधा पार्टी मुख्यालय दीपकमल पहुंचे। हालांकि गुरुवार को ही पीटरहॉफ में राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ के कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्थित होना था, लेकिन वह सीधा दीपकमल पहुंचे। दोपहर ठीक दो बज कर 13 मिनट पर मुख्यमंत्री हेलिकाप्टर से अनाडेल में उतरे।  उसके बाद पार्टी मुख्यालय दीपकमल की ओर निकल पड़े। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पार्टी मुख्यालय में मुख्यमंत्री और भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा के साथ संगठन के मसलों पर विस्तार पर चर्चा की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संगठनात्मक चुनावों सहित प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी पर भी चर्चा की गई। इसके साथ-साथ 27 दिसंबर को शिमला में आयोजित होने वाले सरकार के दो साल के कार्यक्रम पर भी मंथन किया गया। हालांकि दीपकमल में पार्टी की ओर से कोई बैठक या गतिवधियों से संबंधित कोई शेड्यूल नहीं था, लेकिन मुख्यमंत्री यहां पहुंचे। इस दौरान जयराम ठाकुर ने संगठन मंत्री पवन राणा से संगठन की आगामी गतिविधियों के बारे भी फीडबैक लिया। यानी धर्मशाला में होने वाले विधानसभा शीतकालीन सत्र के बाद ही संगठन की अगली गतिविधियां शुरू होंगी।

आठ को बनाई जाएगी रणनीति

विधानसभा शीतकालीन सत्र के लिए भाजपा विधायक दल आठ दिसंबर को रणनीति तैयार करेगा। नौ से 14 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों का करारा जवाब देने के लिए ही धर्मशाला में आठ दिसंबर को रणनीति तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री एवं भाजपा विधायक दल के नेता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में ठोस रूपरेखा तैयार की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App