देवसदन में नवाजी पांच विभूतियां

By: Dec 8th, 2019 12:20 am

आर्थ्ज आफ गिल्ड ने राज्य स्तरीय अधिवेशन में कवियों-साहित्यकारों को किया सम्मानित

कुल्लू – प्रदेश की पांच विभूतियां जब देवसदन कुल्लू में सम्मानित हुईं, तो कार्यक्रम में पहुंचे कवि, साहित्यकारों और अन्य लोगों ने उनके कार्य से प्रेरणा ली। देवसदन कुल्लू में आर्थ्ज गिल्ड आफ हिमाचल ने अपने राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान विभूतियों को अवार्ड दिए, जिसमें सरोज परमार प्रसिद्ध कवयित्री पालमपुर, मनोज जोशी प्रसिद्ध कवि नाहन, प्रभात शर्मा प्रसिद्ध कवि कांगड़ा, सुदर्शन वशिष्ट शिमला, आशु  आदि कवि और साहित्यकार शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में अधिवक्ता सुरेंद्र खन्ना उपस्थित रहे, जबकि पूर्व बागबानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं, संस्था के अध्यक्ष जय देव विद्रोही ने मुख्यातिथि का कुल्लवी परंपरा के अनुसार स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश के कवियों ने अपनी कविताएं भी सुनाईं। बता दें कि आर्थ्ज गिल्ड आफ हिमाचल ने अपना 15वां राज्य स्तरीय वार्षिक साहित्यिक अधिवेशन एवं काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कई विद्वानों व कवियों ने भाग लिया। बता दें कि कार्यक्रम के दौरान सुबह के सत्र का आगाज मां सरस्वती पूजन से किया गया। इसके बाद कुल्लू के राजतंत्र व अंग्रेजों की गुलामी के समय में घटित घटनाओं पर शोध पत्र पढ़े गए। इस अवसर पर प्रसिद्ध विद्वान सत्यपाल भटनागर ने स्वतंत्रता सेनानी पर शोध पत्र पढ़ा, जबकि डा. सूरत ठाकुर ने लोक संस्कृति एवं उसके विभिन्न आयाम पर शोध पत्र पढ़ा। इसके बाद लेखनी के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाली पांच विभूतियों को सम्मानित किया गया। वहीं, इस दौरान काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कवियों ने कविता सुनाकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को  हंसने पर मजबूर कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App