दौलतपुर-चलेट सड़क पर मौत का सफर

By: Dec 6th, 2019 12:23 am

रोड पर जगह-जगह पड़े गड्ढे, लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना,विभाग से लगाई गुहार जल्द करो समाधान

दौलतपुर चौक – ऊना-तलवाड़ा मुख्य सड़क के अंतर्गत दौलतपुर चौक-चलेट सड़क ऊबड़-खाबड़ होने से राहगीर परेशान है, परंतु लोक निर्माण विभाग के उपेक्षापूर्ण रवैये की वजह से जनता को मानसिक एवं आर्थिक परेशानी सहनी पड़ रही है। गौर रहे उक्त सड़क के सुदृढीकरण का कार्य पिछले लगभग दो वर्षों से चल रहा है, परंतु मुबारिकपुर से चलेट तक सड़क का सुदृढीकरण का कार्य होने के पश्चात पिछले काफी समय से कार्य बंद पड़ा हुआ है। इस पर सड़क पर बडे़-बडे़ गड्ढे पड़ गए है। दौलतपुर चौक से चलेट तक सड़क तक वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इसी वजह से छुटपुट दुर्घटनाएं हो रही हैं और यही हाल दौलतपुर चौक मरवाड़ी सड़क का बना हुआ है। जबकि प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। उधर, स्थानीय लोगों पंकज कुमार, रमेश जसवाल, विकास, विजय ठाकुर, मनु शर्मा इत्यादि ने बताया कि गगरेट विस क्षेत्र की मुख्य अंतरजातीय सड़क के खस्ताहाल होने की वजह से स्थानीय लोग और व्यापारी वर्ग तो परेशान है। साथ ही पंजाब, जम्मू इत्यादि राज्यों से सैकड़ों की तादाद में इस सड़क से धार्मिक स्थलों की तरफ जाने वाले पर्यटक भी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर उक्त सड़क को पक्का नहीं करना तो कम से कम वाहन चलाने लायक तो विभाग बना दें अन्यथा मजबूरन लोगों को सड़क पर उतरना पडे़गा। उधर, पूर्व विधायक राकेश कालिया ने भी उक्त सड़क की खस्ताहाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि सड़क के सुदृढीकरण कार्य में लेट लतीफी से लोक निर्माण विभाग पर सवाल उठना लाजमी है, क्योंकि दौलतपुर चौक चलेट सड़क पर वाहन चलाना किसी खतरे से खाली नहीं है। जबकि उड़ती धूल लोगों को दमा इत्यादि सांस की तकलीफों का शिकार बना रहा है। उधर, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ बलदेव सिंह ने बताया कि ऊक्त सड़क की खस्ताहाल होने का मामला ध्यान में आया है और सड़क सुदृढीकरण के काम में लगे ठेकेदार को इसे शीघ्र ठीक करने के आदेश दे दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App