धरना-प्रदर्शन के बाद हरकत में आया लोक निर्माण विभाग

By: Dec 12th, 2019 12:25 am

नौहराधार-आखिरकार एक ही दिन में लोक निर्माण विभाग ने चुनवी तुरी ढांक पर ब्लैक स्पॉट के पास क्रैश बैरियर लगाने के लिए टेंडर आमंत्रित कर लिए हैं। कहते हैं अच्छे लोग जल्दी चले जाते हैं, परंतु कुछ फरिश्ते जल्दी जाने के बाद भी लोगों की राह आसान बना देते हैं। जी, हां ऐसा ही करिश्मा हुआ नौहराधार के चुनवी गांव में। भले इस गांव के प्रतिभावान युवा सुरेश सूर्या बहुत अल्पायु में इस दुनिया को छोड़कर चले गए, परंतु असुरक्षित सड़क पर उनके दुर्घटना के बाद जन सैलाब ने एकत्रित होकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। यही नहीं ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रमुखता से इस समाचार को प्रकाशित किया और तुरंत मौके पर एसडीएम राहुल कुमार, तहसीलदार राजीव रांटा के साथ अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग आए और लोगों के दवाब में उन्हें लिखित आश्वासन देना पड़ा। अविलंब कार्रवाई करते हुए मंगलवार को ही क्रैश बैरियर की निविदाएं आमंत्रित की गई। इसके लिए जहां लोगों ने मीडिया का आभार व्यक्त किया है, वहीं लोक निर्माण विभाग की भी त्वरित कार्रवाई के लिए सराहना की जा रही है। लोक निर्माण विभाग द्वारा दुर्घटनाग्रस्त स्थल चुनवी के पास तुरी ढांक पर 100 मीटर क्रैश बैरियर के लिए 6.78 लाख की राशि का टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं। बहरहाल निःसंदेह सभी को दुख अवश्य है कि समाज ने बहुत ही कर्मठ एवं मेहनती शिक्षक के साथ एक प्रतिभावान युवा खोया है, परंतु तसल्ली है तो सिर्फ इस बात की कि उनके देहांत के बाद लोक निर्माण विभाग यदि शीघ्रता से यह टेंडर पर कार्य कर शीघ्र ही इन संकरी सड़कों पर क्रैश बैरियर बना पाता है तो सुरेश सूर्या का आकस्मिक एवं दुर्भाग्यपूर्ण  देहांत शायद बहुत लोगों का जीवन बचा पाने में सफल होगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता आरके शर्मा ने बताया कि लोगों के साथ किया वादा पूरा कर लिया गया है। 6.78 लाख की राशि से क्रैश बैरियर लगाने के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। मंगलवार को ही विभाग ने टेंडर आमंत्रित कर दिए गए हैं। शीघ्र ही चुनवी तुरी ढांक के पास क्रैश  बैरियर लगा दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App