धर्मशाला में इन्वेस्टर्स एजुकेशन कॉन्फ्रेंस अनुराग ठाकुर ने कुछ खास कहा

By: Dec 20th, 2019 2:30 pm

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान और संरक्षण निधि प्राधिकरण ने धर्मशाला में राज्यस्तरीय निवेशक शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया । इसमें केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने ं बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसमें उन्होंने हिमाचली युवाओं को प्रोफेशनल कोर्स करवाने की दिशा में एक नई पहल करने के लिए इस मुहिम का आगाज किया। खेल विभाग के सभागार धर्मशाला में मैगा कैरियर जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र भी पहुंचे । संस्थान हिमाचली छात्रों के लिए 50 फ़ीसदी फीस माफ करते हुए शिक्षा प्रदान करने जा रहा है। कंपनी सेक्रेट्री के कोर्स करवाने के लिए संस्थान धर्मशाला में एक स्टडी सेंटर भी खोलेगा। इसके अलावा ई लर्निंग और कोर्स से भी इस पढ़ाई को किया जा सकता है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App