नए साल में होगी छात्रों की खोज, आईसीएआई करवाएगा प्रतियोगिता

By: Dec 3rd, 2019 12:01 am

शिमला – प्रदेश के शिक्षण संस्थानों के छात्रों के लिए ऑनलाइन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन जनवरी माह में होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता सभी सरकारी, निजी स्नातक, स्नातकोत्तर कालेज, संस्कृत कालेज और सभी स्कूलों के छात्रों के लिए करवाई जाएगी। स्कूलों में यह ऑनलाइन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए करवाई जाएगी। भारतीय सनदी लेखाकर संस्थान (आईसीएआई) की ओर से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के तहत ये प्रतियोगिता छात्रों की सुविधानुसार घर अथवा संस्थान द्वारा निर्धारित किए गए केंद्रों के माध्यम से करवाई जाएगी। ऑनलाइन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शिक्षण संस्थान द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। छात्र ऑनलाइन पंजीकरण 25 दिसंबर तक 100 रुपए व इसके बाद 31 दिसंबर तक 150 शुल्क के साथ कर सकते हैं। शिक्षा विभाग ने इस बारे में शिक्षण संस्थान के छात्रों को अधिक से अधिक जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App