नगरोटा का जोगी मोहल्ला आंगनबाड़ी केंद्र बना मॉडल

By: Dec 19th, 2019 12:20 am

बच्चों को आनंदमयी वातावरण देने के लिए प्रशासन की अनूठी पहल, दीवारों पर चित्रकारी कर रही आकर्षित

नगरोटा बगवां-आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रति अभिभावकों व बच्चों को आकर्षित करने, बच्चों को मनोरंजक व आनंदमयी वातावरण देने के लिए नगरोटा बगवां प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है ।नगरोटा बगवां के उपमंडलीय अधिकारी शशि पाल नेगी ने नई शुरुआत करते हुए नगरोटा बगवां के वार्ड तीन में स्थित जोगी मोहल्ला के आंगनबाड़ी केंद्र को नई साज सज्जा से संवारने का बीड़ा उठाया है । उक्त केंद्र को एक मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने तथा अन्य प्री स्कूलिंग केंद्रों को इसी तर्ज पर विकसित करने की पहल क्षेत्र में सराहनीय मानी जा रही है । प्रथम चरण में उक्त केंद्र के समूचे परिसर और दीवारों की पुताई कर आकर्षक चित्रकारी न केवल बच्चों बल्कि हर किसी का मन मोह रही है । बोलती दीवारों की तर्ज पर बनाई गई चित्रकला बच्चों के लिये ज्ञानवर्धक संदेश के साथ मनोरंजन का माध्यम भी बन रही हैं, ताकि बच्चे खेल खेल में बहुत कुछ सीख सकें । खास बात यह है कि उक्त अधिकारी की सोच को बल देने के लिए स्थानीय रेनबो स्कूल प्रबंधन ने भी अपने सहयोग के हाथ आगे बढ़ाएं हैं, जो अनुकरणीय है । श्री नेगी बताते हैं कि आंगनबाड़ी केंद्रों की वर्तमान दशा में मूल चुके परिवर्तन बच्चों की रूचि के मुताबिक करना अनिवार्य है तथा प्रबुद्ध व संपन्न वर्ग इस पुनीत कार्य के लिए आगे आएं । उनका कहना है कि योजनावद्ध तरीके से केंद्रों में खेल उपकरण तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए सुविधाएं जुटाना उनकी योजना में शामिल है। उधर, नगरोटा बगवां खंड में मौजूदा समय में 254 आंगनबाड़ी केंद्र कार्यरत हैं, जिनमें से मात्र दो फीसदी केंद्रों के पास ही अपने भवन है  जबकि 98 फीसदी केंद्र आज भी उधारी के कमरों में चल रहे हैं, जिन्हें संवारना प्रशासन के लिए भी मुनासिब नहीं । उक्त केंद्रों में शून्य से तीन वर्ष की आयु वर्ग के करीब 7165 बच्जे पंजीकृत हैं जबकि सुविधाओं के आभाव में तीन से छह वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों की हाजिरी का आंकड़ा हजार से ऊपर नहीं जा पा रहा । उक्त अधिकारी का यह भी कहना है कि प्रशासन विकास खंड में करीब दो दर्जन स्थानों पर भूमि तलाश कर आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए अपना भवन उपलब्ध करवाने की और अग्रसर है, ताकि उन्हें  आवश्यक्तानुसार विकसित किया जा सके । उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में सरकारी स्तर पर दी जा रही प्री स्कूलिंग को बेहतर बनाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App