नगरोटा की तीन बॉक्सर सेमीफाइनल में

By: Dec 15th, 2019 12:05 am

महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन 44 मुकाबले, फाइनल आज

नगरोटा बगवां –राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नगरोटा बगवां में चल रही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की महिला बॉक्सिंग स्पर्धा में महाविद्यालय की तीन छात्राओं ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेवानिवृत्त प्राचार्य अशोक गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन 44 मुकाबले हुए। दोपहर बाद सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। इस दौरान 48 किलो भार वर्ग में कोटशेरा की ज्योतिका ने नगरोटा की निकिता को हराया, जबकि शिमला की सानिया ने रामपुर की उपमा को हराया। 51 किलो भार वर्ग में संदरनगर की शिवानी ने रामपुर की साक्षी को और रिकांगपिओ की माया ने सोलन की कमलेश को पछाड़ा। 54 किलो भार वर्ग सोलन की स्वाति नेगी ने सुंदरनगर की तनुजा तथा रामपुर की तनुजा ने कुल्लू की मोनिका पर जीत दर्ज की। 57 किलो भार वर्ग में मंडी की मंजु ने ठियोग की प्रीति को हराया। 60 किलो भार वर्ग में शिमला की अनिता और रिकांगपिओ की दिव्यशक्ति विजेता बनीं। रविवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले में विजेता खिलाडि़यों को नगरोटा बगवां के विधायक अरुण कुमार पुरस्कृत करेंगे। वहीं 64 किलो भार वर्ग में संजौली की एरिका शेखर ने शिमला की संजना को और सुंदरनगर की प्रियंका ने सोलन की साक्षी को हराया। 69 किलो भार वर्ग में रामपुर की श्रेतिमा ने नूरपुर की अनिता को तथा सोलन की मेघा ने मंडी की रीना को मात दी। 75 किलो भार वर्ग में रामपुर की अंकिता ने मंडी की पूजा को, 81 किलो भार वर्ग में रामपुर की संध्या ने नोरा की सोनाली को और 81 प्लस भार वर्ग रामपुर की मोनिका ने नगरोटा बगवां की ईशा को हराया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App