नगर परिषद नेरचौक में होगा बीपीएल परिवारों का सर्वे

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

नेरचौक – नगर परिषद नेरचौक की आम बैठक का आयोजन शुक्रवार को सभागार कक्ष में अध्यक्ष लता कुमारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एक सदस्य को छोड़कर बाकी सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। पार्षदों ने समर्थन किया कि कार्यालय में नियमित स्टाफ  न होने की वजह से अधिकांश विकास कार्यपार्षद रजनीश सोनी ने बीपीएल व आईआरडीपी परिवारों के लिए गत 13 वर्षों से चयन प्रक्रिया नहीं अपनाई गई है, उन्हें नए सिरे से सर्वेक्षण करवाना करवाने हेतु प्रस्ताव रखा, जिसके लिए सदन ने निर्णय लिया कि वार्ड स्तर पर सभी 11 वार्डों में वार्ड सभा आयोजित की जाएगी और वार्ड स्तर पर शीघ्र नए सिरे से उपरोक्त परिवारों से आवेदन मांगे जाएंगे। कार्यकारी अधिकारी एवं उपमंडलधिकारी बल्ह आशीष शर्मा ने बताया कि बैठक में कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। वहीं, पिछली बैठक में नागचला और डडौर में ट्रैफिक लाइट्स, हाई मास्क लाइट लगवाने तथा डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन के पिछले तीन महीने के बकाए के लिए नीति बनाई गई थी, जिसमें वर्तमान के सफाई ठेकेदारों को ही कमीशन के आधार पर अधिकृत किया गया। उन्होंने बताया कि सफाई सुपरवाइजर से इस बारे रिपोर्ट मांगी गई। वहीं, वार्डों में पिछले कुछ समय से खराब स्ट्रीट लाइट्स को ठीक करवाने का भी निर्णय लिया गया। पार्षदों ने नेरचौक मेडिकल कालेज से नेरचौक बाजार में ट्रैफिक की गंभीर समस्या को लेकर चिंता जताई। उन्होंने सुझाव दिया कि नेरचौक बाजार में येलो लाइन लगाकर कुछ क्षेत्रों को चिन्हित कर पार्किंग स्थल बनाया जाए और नेरचौक में पैदल चलने वालों को दिक्कतें पेश आ रही हैं, जिसके लिए मेडिकल कालेज से नेरचौक बाजार तक सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ की मांग की गई। वहीं प्रस्ताव रखा गया कि सभी लोग नेरचौक में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पक्षधर हैं और नगर परिषद नेरचौक भी इसी की पक्षधर हैं, परंतु क्षेत्र के किसानों को उनकी उपजाऊ जमीन का उचित मुआवजा और भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार ही राशि मिलनी चाहिए, वहीं पार्षद सुमन चौधरी, आलम राम व राम कृष्ण ने कहा कि पूर्व में डडौर पंचायत के यह तीन वार्ड अनदेखी का शिकार हो रहे हैं और यहां के सभी विकास कार्य ठप पड़े हैं। तीनों पार्षदों ने कहा कि यदि तय समय में नगर परिषद कार्यालय में स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुई तो वह कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे, जिस पर उपाध्यक्ष चेत सिंह ठाकुर ने सदन में बताया कि शीघ्र ही कनिष्ठ अभियंता के पद पर  नगर निकाय से अतिरिक्त कार्यभार के आदेश आ जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App