नाहन बीआरसी इंस्टीच्यूट में हुई टेलेंट सर्च परीक्षा

By: Dec 23rd, 2019 12:20 am

नाहन-नाहन शहर के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों का विशेष जाना माना नाम बीआरसी इंस्टीच्यूट ने रविवार को जिला सिरमौर में टेलेंट सर्च परीक्षा 2019-20 का आयोजन किया। जिसमंे जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों से 570 बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा का मुुख्य लक्ष्य सिरमौर के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए जागरूक करना रहा है तथा यह परीक्षा बीआरसी संस्थान प्रतिवर्ष जिला भर में आयोजित करवाता है। वहीं बीआरसी संस्थान का नाम आज जिला में ही नहीं, बल्कि उत्तरी भारत में यहां से सफल हुए बच्चों की बदौलत चमका हुआ हैै। बीआरसी संस्थान में जमा एक और जमा दो के मेडिकल, नॉन मेडिकल के विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ जेईई मेनस एवं एडवांस, नीट, एनडीए की प्रवेश परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने का हुनर सिखाया जाता है। बीआरसी इंस्टीच्यूट के छात्र कड़ी मेहनत के बल पर संस्थान से मार्गदर्शन के बाद बेहतरीन परिणामों से जिला का नाम रोशन कर रहे हैं। जानकारी देते हुए बीआरसी संस्थान नाहन के संचालक पवन कुमार ममगैन ने बताया कि गत वर्ष संस्थान के अंक्षाष धीमान ने जेईई एडवांस एआईआर 1429, सौरभ कश्यप, शिवांगी अमन, आयुष ठाकुर, निखिल एनआईटी हमीरपुर, साक्षी, जेनब बेग, अरीक्षा, ज्योति नीट इत्यादि ने अच्छे अंकों के साथ प्रतिष्ठित परीक्षाओं को क्रेक किया है। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी विद्यार्थी को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पानी है तो बेस को अच्छा करते हुए नौवीं और दसवीं कक्षा से ही नींव रखनी होगी, जिसके लिए संस्थान कक्षा नौवीं और दसवीं से ही फाउंडेशन कोर्स अब इस मकसद से करवा रहा है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App