नूरपुर की सोमी प्रोफेशनल फाइट की उपविजेता

By: Dec 3rd, 2019 12:06 am

नई दिल्ली में नॉकआउट कॉम्वेट लीग के मैच में अरुणाचल की तेनजिन ने दी मात

नूरपुर- नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब की खिलाड़ी सोमी देवी को अंतरराष्ट्रीय होशराफू फेडरेशन द्वारा स्वीकृत नई दिल्ली में नॉकआउट कॉम्वेट लीग के प्रोफेशनल फाइट मैच में उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। सोमी देवी का मुकाबला अरुणाचल प्रदेश की तेनजिन पामा के साथ हुआ। उक्त मैच की विजेता का चयन वर्ल्ड प्रोफेशनल फाइट के लिए होना था, जो कि किसी अन्य देश में होनी थी। सोमी देवी के कोच अमित कुमार ने बताया कि सोमी और उसके प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के बीच यह फाइट लगभग 12 मिनट चली। शुरू से ही  सोमी ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर दबाब बना दिया था, लेकिन कुछ अन्य तकनीकी कारणों से सोमी पिछड़ गई। उन्होंने बताया कि सोमी देवी के चेहरे पर कुछ चोट भी आई हैं। पहले  महाराष्ट्र में हुई प्रोफेशनल फाइट सीरीज में भी सोमी देवी उपविजेता रही हैं। एक्स वन इंटरनेशनल और यूएसआई यूनिवर्सल इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कंपनी ने सोमी देवी के साथ प्रोफेशनल फाइट के लिए करार किया था। सोमी देवी हिमाचल की पहली ऐसी खिलाड़ी हैं, जिसने प्रोफेशनल खेलों में हिमाचल की मौजूदगी दर्ज करवाई है। सोमी का मानना है कि हिमाचल की बेटियां कुछ भी कर सकती हैं, बस उनको अपने आप को साबित करने के लिए मौका मिलने की देर है। सोमी आर्य डिग्री कालेज नूरपुर में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं और नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब में अपनी खेलों की ट्रेनिंग करती है। सोमी देवी हिमाचल की पहली एमएमए फाइटर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App