नेपाल ने जानी पंजाब विधानसभा

By: Dec 10th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – नेपाल के 15 सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल द्वारा पंजाब विधानसभा का दौरा किया गया। नए 7 राज्यों में से एक राज्य का प्रतिनिधित्व करता है जो कि राज्य नंबर 5 के तौर पर जाना जाता है। इस प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख दीपेंद्र कुमार ने बताया कि नेपाल में नए संविधान के अस्तित्व में आने के बाद देश में 7 नये राज्य बनाए गए हैं। इन राज्यों के अभी नाम रखे जाने हैं और स्थायी राजधानियां भी बनाईं जानी हैं। 15 सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय विधानसभा की कार्यविधि समझने के लिए राज्य नंबर 5 के प्रतिनिधिमंडल द्वारा पंजाब विधानसभा का दौरा किया गया। इस मौके पर पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और उन्होंने उनको भारतीय संविधान के बारे में संक्षिप्त में अवगत करवाया। इस प्रतिनिधिमंडल में 11 विधायक और 4 अधिकारी शामिल थे। नेपाली प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि नेपाल का संविधान अभी मूलभूत रूप में है और भारत के पास 70 सालों का तजुर्बा है। इस मौके पर दूसरों के अलावा विधायक हरप्रताप सिंह अजनाला, पंजाब विधानसभा की सचिव शशि लखनपाल मिश्रा, स्पीकर के सचिव रामलोक और नेपाली प्रतिनिधिमंडल में दीपेंद्र कुमार के अलावा साहसराम यादव, निर्मला शेतरी, कल्पना पांडे, तारा जीसी, तुलसी प्रसाद चौधरी, तेज बहादुर वोली, नारायण प्रसाद आचार्य, बाबूराम गौतम, बीर बहादुर राणा, विष्णु प्रसाद पंथी, बैजनाथ कालावर सभी विधायक, नेपाली विधानसभा के सचिव दुर्लभ कुमार, श्याम प्रसाद श्रेष्ठ, दिनेश अधिकारी और अलोक अगरहरी शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App