नेरवा में वरिष्ठ नागरिकों ने की चर्चा

By: Dec 5th, 2019 12:29 am

 बैठक कर सरकार के समक्ष उठाई सड़क, स्वास्थ्य व बिजली की समस्याएं

नेरवा-वरिष्ठ नागरिक संघ नेरवा, चौपाल व कुपवी की एक बैठक संघ के अध्यक्ष वीर सिंह कांटा की अध्यक्षता में नेरवा में आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के सामने आ  रही समस्याओं पर मंथन किया गया। बैठक में सौ के करीब वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान उपमंडल चौपाल में चरमरा चुकी विद्युत व्यवस्था पर चिंता जाहिर की गई व सरकार से मांग के गई कि विद्युत समस्या को पटरी पर लाने के लिए ठोस कदम उठाये जाएं। इन दिनों छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं चली हुई है। दिन भर लगने वाले अघोषित कटों व लो वोल्टेज की वजह से इन छात्रों की तैयारियों पर विपरीत असर पड़ रहा है एवं उनका साल बर्बाद होने की नौबत आ गई है। सरकार से यह भी मांग की गई कि बरसात में रेस्ट हाउस नेरवा के समीप क्षतिग्रस्त हुई सड़क की मुरम्मत की जाए व भूस्खलन वाले स्थान पर सुरक्षा दीवार लगाईं जाए क्योंकि इस स्थान पर जरा सी हवा चलने व बारिश होने पर पहाड़ी से पत्थर गिरते रहते है जिस वजह से यहां पर हर समय किसी दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बैठक में नेरवा अस्पताल में चिकित्स्कों व मूलभूत सुविधाओं की कमी का मुद्दा भी खूब चर्चा में रहा। सरकार से मांग की गई कि नेरवा अस्पताल में चिकित्सकों एवं बीएमओ के पदों को प्राथमकिता के आधार पर भरा जाए व अस्पताल में एक्सरे, अल्ट्रा साउंड व लिपिड प्रोफाइल आदि टेस्ट की सुविधा शुरू की जाए। अस्पताल में यह सुविधाएं ना होने से सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना बुजुर्गों को करना पड़ता है एवं छोटे-छोटे टेस्ट करवाने के लिए भी 125 किलोमीटर दूर शिमला जाना पड़ता है। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक संघ के संस्थापक सीता राम जस्टा, महासचिव चेत राम बरथाटा, भोप सिंह परसाइक, महल लाल सूर्यवंशी, मोहन रांटा, लायक राम चौहान, सीता राम चौहान, लायक राम कांटा, जोबन दास खागटा, संत राम भिख्टा एवं प्रेम भागटा आदि वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App