नौणी का लुधियाना कीकंपनी से करार

By: Dec 18th, 2019 12:03 am

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अक्षय ऊर्जा पर काम करने के लिए साइन किया एमओयू

नौणी – डा. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी ने अक्षय ऊर्जा में अनुसंधान, विकास, प्रदर्शन और प्रौद्योगिकियों के संयुक्त कार्यक्रम के लिए लुधियाना की कंपनी सॉफ्ट टेक रिन्यूएबल एनर्जीज के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत कंपनी वित्त पोषण के लिए विभिन्न एजेंसियों के लिए अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में संयुक्त परियोजनाएं प्रस्तुत करने के लिए विश्वविद्यालय के साथ काम करेगी। इसके अलावा, खाना पकाने और पानी की हीटिंग के लिए सौर चूल्हे के विकास पर काम किया जाएगा। अपशिष्ट-जल उपचार के लिए सौर तापीय अनुप्रयोग के साथ कुशल सौर ड्रायर पर भी शोध इस समझौते के अंतर्गत किया जाएगा। दोनों साझेदार संभावित प्रौद्योगिकियों और अनुप्रयोगों के लिए संयुक्त रूप से अक्षय ऊर्जा प्रणालियों को डिजाइन करेंगे। नौणी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की मदद से कंपनी संयुक्त रूप से सिस्टम के प्रदर्शन का मूल्यांकन करेगी और सफलता की कहानियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित करेगी। नवीन तकनीकों के संयुक्त पेटेंट दाखिल करने की संभावनाओं पर भी कार्य किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकारी इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रगतिनगर के साथ भी भू-निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण और सेब की खेती के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते में वैज्ञानिक और तकनीकी जानकारी का आदान-प्रदान शामिल होगा। इसके अलावा, दोनों संस्थानों के छात्र एक-दूसरे के संस्थान का दौरा करेंगे और संयुक्त अनुसंधान गतिविधियों में भाग लेंगे। संयुक्त सेमिनार और सम्मेलन, संकाय विकास कार्यक्त्रम और छात्रों के प्रशिक्षण भी इस एमओयू का हिस्सा होगा। कुलपति डा. परविंदर कौशल की उपस्थिति में निदेशक अनुसंधान डा. जेएन शर्मा द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। डीन डा. एमएल भारद्वाज, डा. कुलवंत राय और विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डा. एसके भारद्वाज, डा. केके रैना सहित डा. आरके अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App