नौसेना में पाक जासूस का मामला एनआईए के हवाले

By: Dec 31st, 2019 12:02 am

नई दिल्ली – नौसेना में पाक से संबद्ध जासूसी के गिरोह का मामला अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के पास पहुंच गया है। इस मामले के तहत नौसेना के सात अधिकारियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील जानकारी देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने कहा कि यह मामला आंध्र प्रदेश पुलिस के पास था और अब गृह मंत्रालय ने इसे एनआईए को सौंप दिया है। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 20 दिसंबर को पाकिस्तान से संबद्ध एक जासूसी गिरोह का भंडाफोड़ कर भारतीय नौसेना के सात अधिकारियों और एक हवाला संचालक को गिरफ्तार किया था। सातों आरोपी 20 दिसंबर से तीन जनवरी तक न्यायिक हिरासत में हैं। मुंबई, करवार और विशाखापत्तनम में नौसेना के इन सात अधिकारियों द्वारा जंगी जहाजों और पनडुब्बियों की गतिविधियों के बारे में पाकिस्तान को जानकारी देने पर भारत की संवेदनशील संपत्तियों के सुरक्षा तंत्र में कमी दिखी थी। पाकिस्तान द्वारा संचालित गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली खुफिया एजेंसियों ने बताया था कि विशाखापत्तनम से तीन, करवार से दो और मुंबई से दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App