न्यूगल पब्लिक स्कूल में ‘भेड़ां तेरियां…’

By: Dec 25th, 2019 12:25 am

वार्षिक समारोह में छात्रों ने पहाड़ी गानों पर मचाया धमाल,कव्वाली पेश कर लूटी वाहवाही

पालमपुर-चाय नगरी के अग्रणी शिक्षण संस्थान न्यूगल पब्लिक स्कूल बिंद्रावन पालमपुर में मंगलवार को वार्षिक समारोह को आयोजन किया गया। इस मौके पर आईपीएस अधिकारी एवं सेकंड बटालियन सकोह धर्मशाला के कमांडेंट संजीव गांधी ने शिरकत की। स्कूल के निदेशक मनीष अवस्थी ने मुख्यातिथि का पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उन्हें शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के  साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। पहली कक्षा के बच्चों ने ‘जहां पांव में पायल’ की  शानदार प्रस्तुति देकर अपनी कला का लोहा मनवाया। इसके बाद सातवीं कक्षा के छात्रों ने ‘रंग दे बसंती ‘ गाने पर परफार्मेंस देकर खूब तालियां बटोरीं । इसके उपरांत भांगड़े पर भी धमाल मचाया।  पहली कक्षा के बच्चों ने हिमाचली सांग ‘भेड़ा तेरियां’ पर अपनी दमदार प्रस्तुति देकर अपनी डांस कला का बखूबी प्रदर्शन किया।  समारोह में क्लासिकल सांग व कव्वाली की भी खूब धूम रही। स्कूल के डायरेक्टर मनीष अवस्थी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूल की प्रिंसीपल असीम अवस्थी ने स्कूल के बच्चों को वार्षिक उत्सव की बधाई दी तथा उन्हें पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया। अंत में मुख्यातिथि ने होनहारों को सम्मानित किया। इस  मौके पर स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर चुके पूर्व छात्रों  जो इन दिनों बड़े अधिकारियों के पदों पर आसीन हो चुके हैं, को विशेष रूप से  सम्मानित किया गया।  इस मौके पर भाग सिंह, डिंपल जसवाल, अनीशा तथा सिमी कटोच अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App