न सरकार, न पार्टी में मिली कोई जिम्मेदारी

By: Dec 29th, 2019 12:01 am

बिलासपुर – बिलासपुर जिला के झंडूता हलके का पांच मर्तबा प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व मंत्री रिखीराम कौंडल जयराम सरकार में कोई पूछ न होने से आहत हैं। विधानसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पार्टी के सत्ता में आने पर महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए उस समय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से किए गए दावे और वादों की आज हो रही खिलाफी से श्री कौंडल के जेहन में एक ही बात घूम रही है कि आखिरकार उनका क्या कसूर! रिखीराम कौंडल पार्टी का कार्य और जनता की सेवा करने के इच्छुक हैं, लेकिन कोई जिम्मेदारी मिलने के इंतजार में रहे, लेकिन नजरंदाज होने के बाद अब श्री कौंडल राजनीतिक भविष्य की तलाश में निकल पड़े हैं और रायशुमारी के लिए जनता के बीच हैं। रिखीराम कौंडल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने पार्टी में हो रही अनदेखी और वरिष्ठ नेताओं की वादाखिलाफी के बारे में अपनी महत्त्वाकांक्षी प्रकट की है। उन्होंने जनता को अवगत करवाया है कि 1974 में वह कांग्रेस में शामिल हुए थे और 1974 से लेकर 1977 तक जिला बिलासपुर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। फिर 1977 में गेहड़वीं चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा, पर हार गए। उसके बाद 1977 से लेकर 1982 तक अनुसूचित जाति यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे और फिर 1982 में मुख्यमंत्री रामलाल ठाकुर बने, तो उस समय उनका टिकट बदल दिया गया और निर्दलीय चुनाव लड़ा, लेकिन महज 287 वोटों से चुनाव हार गए। 1984 में भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार के नेतृत्व में पार्टी में शामिल हुए और 1985 में मध्यवर्ती चुनाव हुआ, जिसमें भाजपा ने गेहड़वीं से अपना उम्मीदवार बनाया। उस समय कांग्रेस की लहर थी और उस समय 3000 वोटों से चुनाव जीता तथा भाजपा के केवल सात ही विधायक जीते थे, जिनमें जगदेव ठाकुर विपक्ष के नेता बने थे और उन्हें प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया गया था। 1990 में पुनः चुनाव हुआ फिर जीत मिली और शांता के नेतृत्व में विस उपाध्यक्ष बने। 1993 में फिर चुनाव हुआ, तो उसमें पराजय का सामना करना पड़ा। 1998 में तीसरी बार विधानसभा जाने का मौका मिला और प्रो. प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में सहकारिता मंत्री के रूप में सेवाएं दीं। 2003 से 2007 तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन 2007 के चुनाव में चौथी बार विधानसभा क्षेत्र झंडूता से जीते और सरकार में विस उपाध्यक्ष रहे। 2012 में फिर से चुनाव जीता और भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल में उप सचेतक रहे। वहीं रिखीराम कौंडल ने सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर समस्त झंडूत्ता निवासियों की ओर से जयराम सरकार को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App