पंजाब में होगी राष्ट्रीय पशुधन चैंपियनशिप

By: Dec 13th, 2019 12:02 am

होशियारपुर – होशियारपुर पशु पालन के पेशे को प्रोत्साहित करने और इसको फायदेमंद धंधा बनाने के लिए पंजाब सरकार अब हर वर्ष राष्ट्रीय पशुधन चैंपियनशिप करवाएगी। इसका आयोजन 2020 में 6 से 8 फरवरी तक बटाला में होगा। पंजाब के पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह ने बताया कि यह चैंपियनशिप जहां राज्य के पशु पालकों को उत्साह देगी, वहीं उनको इस पेशे संबंधी नवीनतम जानकारी भी प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि पशु और मछली पालन पेशा ऐसा रामबाण है, जिसको अपना कर किसान अपनी आमदन बढ़ा सकते हैं और राज्य के विकास में भी हिस्सा डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस पशुधन चैंपियनशिप में पशुओं की नसल और दूध दोहने के राष्ट्रीय स्तर पर पशुधन चैंपियनशिप करवाए जाएंगे। इसमें दूध दोहने के मुकाबलों के अलावा विभिन्न नसलों के घोड़ों, भैंसों, गायों, भेड़ों, बकरियों, कुत्तों और मुर्गों आदि के नसल मुकाबले करवाए जाएंगे और विजेता पशुओं के मालिकों को आर्कषक इनाम दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App