परिजनों को पता नहीं, लाड़ले कहां गए थे

By: Dec 23rd, 2019 12:01 am

कंडाघाट हादसे में मारे गए पांचों दोस्त देर शाम को निकले थे शिमला घूमने

सोलन – कंडाघाट में हुए दर्दनाक हादसे में मारे गए पांचों लोगों के परिजनों को कोई जानकारी नहीं थी कि वे कहां गए हुए हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार सायं छह बजे तक सभी अपने ही गांव में थे और उसके बाद शिमला की तरफ घूमने चले गए। इसी बीच सभी हादसे का शिकार हो गए। पांचों लोग आपस में दोस्त थे। हरियाणा के पंचकूला जिला के रहने वाले इन दोस्तों में से चार एक ही गांव गढ़ी कोटाहा के निवासी थे, जबकि एक रायपुररानी ब्लॉक के मीरपुर गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि ये पांचों शनिवार को छह बजे तक रायपुररानी में ही थे। उसके बाद वहां से कार में सवार होकर शिमला की ओर घूमने निकले। उनके घूमने जाने के बारे में उनके परिजनों को भी जानकारी नहीं थी। परिजनों को इस हादसे की सूचना पुलिस से ही मिली। क्षेत्रीय अस्पताल में शवों को लेने पहुंचे मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। सलोगड़ा और कंडाघाट के बीच जिस जगह पर यह हादसा हुआ, उसके आसपास कोई घर नहीं है। सुनसान स्थान पर रात को कार खाई में गिरने के कारण इस हादसे का पता किसी को नहीं लग पाया। यही कारण रहा कि सभी ने तड़प-तड़प कर खाई में ही दम तोड़ दिया। रविवार सुबह गांव का एक व्यक्ति जंगल में गया तो उसने कार को देखा। इस पर उसने पुलिस को जानकारी दी। जहां पर हादसा हुआ, वहां सड़क काफी खुली है और कार पैरापिट तोड़ती हुई करीब 300 फुट गहरी खाई में गिरी है। पुलिस की शुरुआती छानबीन से लगता है कि ओवरटेक करते हुए ड्राइवर के कार से नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ है।

एक ही इलाके से थे

इस हादसे में मारे गए राहुल खान (22) के पिता पंचकूला डीसी कार्यालय में कार्य करते हैं। विपुल शर्मा (24) रायपुररानी में मार्केट कमेटी में कार्य करता था। हुस्न पाल (39) शादीशुदा था और मीरपुर गांव का रहने वाला था, वह भी मार्केट कमेटी में काम करता था। महावीर (28) गांव शाहपुर का रहने वाला था और मार्केट कमेटी में कम्प्यूटर ऑपरेटर था। सचिन धीमान (23) गांव गढ़ी कोटाहा के रहने वाला था। मृतकों के परिजनों के साथ सोलन अस्पताल पहुंचे रायपुररानी के श्याम लाल शर्मा ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले पांचों युवक एक ही क्षेत्र के थे। शनिवार शाम छह बजे तक वे रायपुररानी में ही थे। उसके बाद ही वे वहां से शिमला की ओर घूमने निकले होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App