पर्थ टेस्ट में लड़खड़ाया न्यूजीलैंड

By: Dec 14th, 2019 12:06 am

पर्थ-जबरदस्त फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन (143) के शानदार शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को चार विकेट पर 248 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 416 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने स्टम्प्स तक अपने पांच विकेट 109 रन पर खो दिए। न्यूजीलैंड अभी पहली पारी में 307 रन से पीछे है, जबकि उसके पांच विकेट बाकी हैं। तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क ने 11 ओवर में 31 रन पर चार विकेट लेकर कीवी पारी को झकझोर दिया। कप्तान केन विलियम्सन ने 70 गेंदों में सात चौकों की मदद से 34 रन बनाए, जबकि रॉस टेलर 86 गेंदों में आठ चौकों के सहारे 66 रन बनाकर क्रीज पर हैं। स्टार्क ने टॉम लाथन (0), विलियम्सन (34), हेनरी निकोल्स (7) और नील वेगनर (0) को आउट किया, जबकि जोश हेजलवुड ने जीत रावल (1) का विकेट लिया। स्टम्प्स तक टेलर के साथ विकेटकीपर बी जे वाटलिंग खाता खोले बिना क्रीज पर थे। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 248 रन और लाबुशेन ने 110 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। लाबुशेन ने 240 गेंदों पर 18 चौकों और एक छक्के की मदद से 143 रन बनाये। ट्रेविस हैड ने 56, कप्तान टिम पेन 39, पैट कमिंस ने 20 और स्टार्क ने 30 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 93 रन पर चार विकेट और वेगनर ने 92 रन पर चार विकेट लिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App