पांच जिलों में महिलाओं को स्पेशल बसें

By: Dec 7th, 2019 12:01 am

हरियाणा सरकार छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत देगी सुविधा, अंबाला-पंचकूला-यमुनानगर-करनाल और कुरुक्षेत्र को मिलेगी सौगात

चंडीगढ़ –हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सरकार की ‘छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना’ के अंतर्गत राज्य के पांच जिलों अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल और कुरुक्षेत्र में पायलट आधार पर ‘महिला स्पेशल बसें’ चलाई जाएंगी। श्री खट्टर ने छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। बैठक में शिक्षा और परिवहन विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महिला स्पेशल बस छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए शुरू की जा रही हैं।  उन्होंने बताया कि ऐसी हर बस में महिला पुलिस कांस्टेबल भी तैनात रहेंगी, ताकि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने कहा कि शुरूआत में यह व्यवस्था विश्वविद्यालयों और  कालेज छात्राओं के लिये शुरू की जाएगी और बाद में इसमें अन्य शिक्षण संस्थानों को भी शामिल किया जाएगा।  उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बसों के रूट इस प्रकार से तैयार किए जाएं, ताकि समय और बसों का सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हर जिले में रूट तैयार करते समय प्रत्येक जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में मनोनीत करने के निर्देश दिए, ताकि वह परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर सही और बेहतर रूट तैयार कर सकें। उन्हेंने कहा कि जहां कहीं बड़ी बसों की जरूरत नहीं है वहां पर छोटे वाहनों का उपयोग कर छात्राओं को सुविधा मुहैया कराई जाए। इस बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी. ऊमाशंकर, उप-प्रधान सचिव आशिमा बराड़, परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन. राय, उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अंकुर गुप्ता, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव महावीर सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App