पांवटा कालेज में केमिकल स्क्रीनिंग वर्कशॉप

By: Dec 15th, 2019 12:20 am

वनस्पति विज्ञान विभाग के 50 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग,वक्ताओं ने रखे अपने विचार

पांवटा साहिब – श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में वनस्पति विज्ञान विभाग के द्वारा फाइटो केमिकल स्क्रीनिंग पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जैव प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली के सौजन्य से स्टार कालेज स्कीम के अंतर्गत करवाई गई, जिससे वनस्पति विज्ञान विभाग के 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रातः दस बजे मुख्यातिथि डा. विजय संह राणा के स्वागत एवं बैज पिनिंग से हुआ। इसी क्रम में अन्य वक्ताओं डा. उज्ज्ज्वल नौटियाल एवं डा. ईशा वत्स को भी बैज पिनिंग की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यातिथि एवं प्राचार्या द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। तदूपरांत प्राचार्या प्रो. देविंद्रा गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण में सभी उपस्थित अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत किया एवं उपस्थित वक्ताओं का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर विशेष टिप्पणी दी कि ऐसी कार्यशालाएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। स्टार कालेज के समन्वयक प्रो. डा. जाहिद अली मलिक ने प्रथम सत्र के उद्घाटन भाषण में उपस्थित वक्ताओं एवं प्राचार्या का धन्यवाद किया तथा फाइटो केमिकल स्क्रीनिंग की कार्यशाला के महत्त्व पर अपने विचार प्रकट किए। मंच संचालक प्रो. दीपाली भंडारी ने मुख्य वक्ता डा. विजय सिंह राणा प्राध्यापक फार्मा कोग्नोसी डीआईटी यूनिवर्सिटी देहरादून का परिचय पत्र पढ़ा। मुख्य वक्ता विजय सिंह राणा ने ‘स्टैंडर्डाइजेशन एंड क्वालिटी कंट्रोल ऑफ हर्बल ड्रग्स’ पर अपने विचार रखे एवं विविध पौधों की जानकारी दी जो प्राचीन काल से आधुनिक युग तक मनुष्य के लिए तीन क्षेत्रों में फार्मा सुटिकल, न्यूट्री सुटिकल और कॉस्मेटिक में अद्भुत योगदान देते आए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App