पांवटा साहिब के छात्र खो-खो चैंपियन

By: Dec 17th, 2019 12:02 am

हैदराबाद में नेशनल चैंपियनशिप में धमाल, फाइनल मुकाबले में बिहार को दी पटकनी

पांवटा साहिब-पांवटा साहिब का डीएवी सिरमौर पब्लिक स्कूल खो-खो का नेशनल चैंपियन बना है। हैदराबाद में हुई नेशनल प्रतियोगिता में डीएवी पांवटा ने हिमाचल का नेतृत्व करते हुए फाइनल मुकाबले में बिहार को पराजित कर यह खिताब जीतकर स्कूल और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल पहुंचने पर समस्त टीम एवं शारीरिक शिक्षा के अध्यापक गुरबचन सिंह तथा दिनेश ठाकुर का प्राचार्य डा. वीके लवानिया तथा समस्त स्टॉफ ने भव्य स्वागत किया। टीम कोच गुरबचन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता हैदराबाद स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में 10 से 13 दिसंबर तक आयोजित हुई, जिसमें संपूर्ण देश की 18 चुनिंदा टीमों ने भाग लिया। डीएवी पांवटा ने प्री-क्वार्टर मुकाबले में आंध्र प्रदेश को हराने के बाद क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश को हराया। तत्त्पश्चात कांटे की टक्कर वाले सेमीफाइनल मुकाबले में विगत वर्ष के विजेता झारखंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला हिमाचल तथा बिहार के बीच हुआ, जिसमें सांसें रोक देने वाले संघर्षपूर्ण मैच में डीएवी पांवटा ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए जीत दर्ज की। इस शानदार जीत के साथ ही डीएवी पांवटा के आठ विद्यार्थियों ने स्कूल गेम्स फेडरेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया में खेलने का स्थान सुनिश्चित किया। टीम में कार्तिक (कैप्टन), बंटी, लक्षय, अशुंमन, प्रणव दास, सौरव, हिमांशु तथा अजय शामिल रहे। इस मौके पर सभी विजेताआें को सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App