पालमपुर में 120 रुपए किलो बिका प्याज

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

पालमपुर – प्याज व लहसुन का तड़का अब आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया है । जी हां ! चाय नगरी पालमपुर में रविवार को लगभग सभी सब्जी की दुकानों  में प्याज गायब था। दो दिन पहले 80 रुपए किलो के हिसाब से बिकने वाला प्याज रविवार को 120 रुपए किलो बेचा गया।   कोई एक पाव तो किसी को आधा किलो प्याज लेकर गुजारा  करना पड़ रहा  है। मजेदार बात यह है कि पालमपुर में जहां चिकन 100 से 120 रुपए किलो बिक रहा है, वहीं अब प्याज के दाम भी चिकन के बराबर ही पहुंच गए हैं। नॉनवेज खाने वाले भी प्याज के इतने अधिक दाम देखकर दंग रह गए है । बताते चलें कि रविवार को सब्जी मंडी बंद होने के कारण  सब्जी की दुकान में प्याज के दाम 120 रुपए तक पहुंच गए।  रविवार को लहसुन 280 रुपए किलो  व अदरक 120 रुपए किलो तक रहा। फूलगोभी व बंद गोभी 40 रुपए किलो तक बिकी। पालक व टमाटर भी 40 के हिसाब से ही मार्केट में उपलब्ध रहे।  हरा मटर 60 रुपए किलो तक बिका।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App