पिछले दो वर्षों में जांचा 1300 से ज्यादा रोगियों का स्वास्थ्य

By: Dec 3rd, 2019 12:20 am

बद्दी-डीडी ट्रस्ट न्यास कायल सप्पर सामाजिक तथा धर्मार्थ के कार्यों का विस्तार करते हुए पहाड़ एवं दून विधानसभा क्षेत्र के सभी 47 उच्च शिक्षण संस्थानों में बच्चों का मेंटल एबीलीटि टेस्ट करवाएगी, जिससे बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा सामने आ सके तथा यहां से बच्चे नेशलन लेवल के कंपीटीशन में उत्तीर्ण हो सकें। यह जानकारी न्यास के अध्यक्ष बुद्धि राम वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों के दौरान उनके न्यास द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में छह अलग-अलग स्थानों पर निःशुल्क चिकित्सा कंैप लगाए गए हैं, जिसमें 1300 से अधिक रोगियों की जांच की गई। इसके अलावा शिक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए इस वर्ष के सत्र से दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले प्रतिभावान छात्रों का उनके स्कूल परिसर में ही 19 दिसंबर को टेस्ट करवाया जाएगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को एक हजार, साढ़े सात सौ रुपए, पांच सौ रुपए नकद इनाम तथा अगले टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।  इस तरह सभी स्कूलों से कुल 40-50 छात्रों का मैरिट बेस पर फरवरी महीने में एक सामूहिक टेस्ट लिया जाएगा, जिसमें प्रथम ग्रुप को 25 हजार, द्वितीय ग्रुप को 20 हजार, तृतीय ग्रुप को 15 हजार की नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। टेस्ट सिलेक्शन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना है। यहां प्रतिभावान बच्चों की कमी नहीं है, लेकिन देखने में आया है कि इन बच्चों को सही प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है। बडे़ दुख की बात है कि सन 1970 से एक भी बच्चा आईआईटी अथवा आई आईएम, एस, प्रशासनिक सेवा के लिए नहीं चुना गया है, जोकि बहुत ही शर्मिंदगी की बात है। डीडी ट्रस्ट ऐसे प्रतिभावान बच्चों को निशुल्क कोचिंग शिक्षा प्रदान करने में भी हर संभव सहायता करेगा। इसके साथ ही ट्रस्ट द्वारा पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधारोपण, पहाडी स्कूल के विद्यार्थिंयों को निःशुल्क शैक्षणिक तथा औद्योगिक भ्रमण, पुस्तकालय के लिए किताबें दान की गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App