पुरानी पेंशन जल्द बहाल करो

By: Dec 23rd, 2019 12:20 am
राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ ने केंद्र-प्रदेश सरकार से लगाई गुहर

हमीरपुर-प्रदेश राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार से आग्रह किया है, ताकि देश व प्रदेश के लाखों कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हो सकें। इसके अलावा अध्यापकों की सेवानिवृत्त साल में 31 मार्च को की जाए, ताकि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो। संघ की जिला स्तरीय बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंगस में जिला प्रधान सुरेंद्र कुमार व महिला मोर्चा प्रधान मीनाक्षी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्यातिथि के रूप में राज्य वरिष्ठ उपप्रधान अश्वनी कुमार भारद्वाज विशेष रूप में उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश स्तर पर भारतीय व प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए विशेष मतदाता सूचि के संशोधन के संदर्भ में शिक्षा विभाग के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुट्टियां हो जाने के कारण शिक्षक परेशान हैं। संघ ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षकों को इन छुट्टियों का क्षतिपूर्ति या विशेष अर्जित अवकाश प्रदान किया जाए। डीएम तथा पीईटी के पद जो स्वीकृत नहीं किए गए हैं। इन पदों की स्वीकृति के लिए सरकार व विभाग को लिखा जाए। इन पदों को स्टैडिंग पूल में न डाला जाए। भाषा अध्यापकों के पद मिडल स्कूलों में स्वीकृत किए जाएं, ताकि राष्ट्रीय भाषा के साथ अन्याय न हो। इसके अलावा एनपीएस के बजाए ओपीएस को लागू करने के लिए विभाग व सरकार को लिखा जाए, क्योंकि एनपीएस से सेवानिवृत्त के बाद का जीवन सुरक्षित नहीं है। संघ सरकार व विभाग से मांग करता है कि भाषा अध्यापकों व शास्त्री अध्यापकों को टीजीटी पदनाम दिया जाए। संघ यह भी मांग करता है कि अंतर जिला स्थानातंरण तीन फीसदी से पांच फीसदी तक सेवाकाल पांच वर्ष किया जाए। ई-लीव जो 300 तक ही जमा होता है, उसे 300 से आगे भी बढ़ाया जाए, उन्हें सेवानिवृति तक जोड़ा जाए। संघ मांग करता है कि हिंदी, संस्कृत व कला विषयों में जो त्रुटियां हैं उनके लिए राज्य स्तरीय एक सम्मेलन हमीरपुर में करवाया जाए, जो व्यक्तिगत खर्च पर होगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी खंड प्रधान अपनी-अपनी खंड कार्यकारिणी के साथ वर्ष में कम से कम दो-दो सभाएं अवश्य करवाएं। संघ ने मांग की है कि नौवीं कक्षा का हिंदी प्रश्न पत्र दसवीं कक्षा के प्रश्न पत्र के आधार पर करके दसवीं कक्षा का प्रश्न पत्र पुराने पैटर्न का डाला जाए तथा प्रश्न संख्या 16 के दो भाग किए जाएं। बैठक में जिला महासचिव देवराज पटियाल, वित्त सचिव अमित कुमार, खंड प्रधान सुजानपुर होशियार सिंह, खंड प्रधान भोरंज राज सिंह, खंड प्रधान हमीरपुर कर्म सिंह, खंड प्रधान बिझड़ी अशोक कुमार, खंड प्रधान नादौन कंवरजीत कौशल तथा सतीश, महिला मोर्चा उपप्रधान सुमनलता, सुनील दत, राजेश कुमार, विजय कुमार, दिनेश कुमार, दिनेश कुमार, अश्वनी शर्मा, राजेश कुमार, राजकुमार, देशराज  व विक्रम सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App