पुरानी पेंशन बहाली को गरजे शिक्षक

By: Dec 22nd, 2019 12:30 am

सोलन – पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी सड़कों पर उतर गए हैं। शनिवार को ऑल इंडिया प्राइमरी टीचर सर्विसेज और हिमाचल प्रदेश पीटीएफ के आह्वान पर धरना प्रदर्शन किया गया है। जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करने के पश्चात यह प्रदर्शन राज्य स्तर पर किया जाएगा। शनिवार को सभी प्राथमिक शिक्षक व एनपीएस संघ के कर्मचारी सुबह दस बजे सोलन रेस्ट हाउस में एकत्र हुए और पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन शुरू किया। यह धरना प्रदर्शन माल रोड होते हुए पुराने डीसी आफिस तक किया गया। इस प्रदर्शन में एनपीएस कर्मचारी भी हिस्सा बने। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि यदि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल न कि गई तो कर्मचारी धरना प्रदर्शन के साथ-साथ अनशन भी करेगी। ऑल इंडिया प्राइमरी टीचर सर्विसेज जिला सोलन के प्रधान ने बताया कि यह जिला स्तरीय प्रदर्शन किया गया है। इससे पहले ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किया जा सकता है और आगामी दिनों में मांग पूरी नहीं होती है तो कर्मचारी राज्य स्तर व इसके बाद राजधानी दिल्ली में नेशनल स्तर पर अपनी आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि एक देश एक विधान है तो पुरानी पेंशन क्यों बहाल नहीं कि जा रही है। वर्तमान में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक हजार से तीन हजार के बीच पेंशन मिल रही है। इससे जीवन निर्वाह किस प्रकार करेंगे। उन्होंने बताया कि शनिवार को तीन जिलों में धरना प्रदर्शन किया गया है और न्यू पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए मांग की गई हैं। इस प्रदर्शन में लगभग 600 अध्यापक ने भाग लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App