पुरानी पेंशन बहाली को प्रदर्शन कल

By: Dec 17th, 2019 12:02 am

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ हक पाने को करेगा संघर्ष, नीति तैयार

मंडी-पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर अब कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। हालांकि देश भर में एनपीएस कर्मचारी महासंघ के बैनर तले विभिन्न विभागों के कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर संघर्षरत है, लेकिन अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ भी अपने स्तर पर आवाज बुलंद कर रहा है। इसी कड़ी में प्राथमिक शिक्षक संघ ने खंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक संघर्ष की रूपरेखा तैयार कर मांगपत्र सरकार को भेज कर पुरानी पेंशन जल्द बहाल करने की मांग उठाई जा रही है। हिमाचल प्रदेश सहित देश भर में खंड स्तर पर मांगपत्र सौंपने के बाद अब 18 दिसंबर को जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हेमराज ठाकुर व प्रदेश प्रेस सचिव मोहन सिंह सकलानी ने बताया कि 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के नौ जिला मुख्यालय में पुरानी पेंशन बहाली और सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा देश भर में कार्यरत सहायक अध्यापकों को समान काम के लिए समान वेतन और नियमितीकरण के लिए पालिसी तैयार करने हेतु भी धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तीन जिलों कांगड़ा, सोलन व हमीरपुर में अध्यापकों के प्रशिक्षण के कारण यह धरना 21 दिसंबर को दिया जाएगा। उन्होंने मांग उठाई है कि प्रदेश में वर्ष 2003 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के दायरे में लाया जाए।

सुरक्षित नहीं कर्मचारियों का पैसा

हेमराज ठाकुर व मोहन सिंह सकलानी ने बताया कि नई पेंशन स्कीम में कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है तथा उनके परिवार को फैमिली पेंशन का कोई प्रावधान नहीं है। साथ ही नई पेंशन के अंतर्गत कर्मचारियों का जो पैसा जमा किया जाता है, वह कंपनी के खाते में सुरक्षित नहीं है।  इसलिए प्रदेश सरकार केंद्र की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को वर्ष 2009 की अधिसूचना के अनुसार सभी लाभ प्रदान कर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन यथाशीघ्र बहाल करनी चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App