पूर्व सरकार ने 1167 को दिया सेवा विस्तार

By: Dec 15th, 2019 12:06 am

सीएम जयराम ठाकुर का विपक्ष को जवाब, वर्तमान में दर्जन भर एक्सटेंशन

धर्मशाला –मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि वर्तमान सरकार में मात्र 11-12 लोगों को ही सर्विस एक्सटेंशन दी गई है, जबकि पिछली सरकार में जो भी खास था, उसे एक्सटेंशन दे दी जाती थी। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में 1167 एक्सटेंशन प्रदान की गई। विधायक जगत सिंह नेगी के एक्सटेंशन इन सर्विस के सवाल पर लिखित जवाब  में सीएम ने कहा कि सूचना एकत्रित की जा रही है, लेकिन विपक्ष के विधायकों द्वारा सूचना छिपाने की बात पर सीएम ने कहा कि काफी विभाग हैं, जबकि 124 विभागों से ही अभी सूचना आई है। सरकार वहीं एक्सटेंशन दे रही है, जहां अधिक जरूरत होगी। इस पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सूचना गलत निकली, तो सरकार क्या करेगी। मुकेश ने कहा कि गलत सूचना देकर सदन को गुमराह किया जा रहा है। इस पर सीएम ने कहा कि एक्सटेंशन और रि-इंप्लायमेंट के आधार पर ही दी जाती है। पूर्व सरकार में एक्सटेंशन का दुरुपयोग हुआ और कुछ एक क्षेत्र के लोगों को यह दी गई।

जमीन मिलने पर तैयार होगा कालेज

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि ददाहू कालेज को पूर्व सरकार ने चुनाव से कुछ दिन पहले अपना फट्टा लगाने के लिए शुरू किया था। विनय कुमार के प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि कालेज में बीए-1 और बीए-2 की कक्षाएं चल रही हैं, जिनके लिए तीन शिक्षक कार्यरत हैं तथा एक सह आचार्य अंग्रेजी का अस्थायी तौर पर से प्रतिनियुक्त किया गया है। विधायक कालेज भवन निर्माण हेतु भूमि संबंधी औपचारिकताएं पूर्ण करवाएं, हमने टोकन मनी का प्रावधान किया है। इसी बीच विधायक सुखराम चौधरी द्वारा पूर्व सरकार द्वारा जून से अक्तूबर 2017 में 21 नए कालेज खोलने की बात कहने पर विपक्षी विधायकों ने प्लांटेड प्रश्न की बात करते हुए विरोध किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App