प्रीणी में अब नहीं सताएगी लो वोल्टेज

By: Dec 12th, 2019 12:20 am

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया 90 लाख की लागत से स्थापित विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

 मनाली-विद्युत मंडल मनाली के अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र प्रीणी में हाल ही में 90 लाख रुपए की लागत से एक अतिरिक्त बिजली ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई है। इस ट्रांसफार्मर के स्थापित होने से विद्युत क्षमता बढ़कर 26.3 मेगावाट हो गई है। वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की लगभग 11 पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा और बिजली वोल्टेज को लेकर उनकी समस्या हल होगी। इन पंचायतों में मुख्यतः प्रीणी, जगतसुख, वशिष्ठ, नसोगी, ब्राण, शलीण आदि पंचायतों के लगभग 9000 लोग शामिल हैं, जिनकी लंबे समय से इस बाबत मांग थी। इसके अलावा पलचान विद्युत उपकेंद्र की क्षमता भी 2.5 मैगावाट से बढ़ाकर 6.3 मैगावाट कर दी गई है। इस कार्य पर 1.54 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों कार्य आईपीडीएस योजना के तहत पूरे किए गए हैं। उपकेंद्र की क्षमता बढ़ने से ऊझी घाटी चार पंचायतें-पलचान, बरुआ, शनाग और वशिष्ठ लाभान्वित होंगी, जिनमें लगभग 5000 उपभोक्ताओं को अच्छी वोल्टेज की सुविधा प्राप्त होगी। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है और वह लगातार जनप्रतिनिधियों व आम लोगों के संपर्क में रहते हैं, उनसे मिलते हैं और समस्याओं व विकास के बारे में चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों व पुलों पर करोड़ों  रुपए की लागत से निर्माण कार्य जारी है। इसके अतिरिक्त पर्यटन को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। हर वर्ष क्षेत्र में आने वाले देशी व विदेशी सैलानियों के आकर्षण के लिए अनेक नेचर व ईको पार्कों का निर्माण भी किया जा रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App