प्रीति के सिर सजा मिस फ्रेशर का ताज

By: Dec 9th, 2019 12:30 am

रामपुर बुशहर – जाख नर्सिंग संस्थान में मिस फ्रेशर वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रीति के सिर मिस फ्रेशर का ताज सजा। जबकि दीपिका मिस ईव चुनी गई। वहीं शबनम को मिस परसनेलटी के खिताब से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में सिगमा स्कूल ऑफ साईंस के निदेशक अतुल टंडन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। सबसे पहले मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया गया। जाख नर्सिंग संस्थान के निदेशक राजन मित्तल व सुमिता मित्तल ने मुख्यातिथि को टोपी व शॉल भेंटकर स्वागत किया। जिसके बाद सीनियर छात्राओं ने जुनियर छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। सीनियर ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ सभी नई छात्राओं का इस कार्यक्रम में स्वागत किया। जिसके बाद रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत हुई। सबसे पहले सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। जिसके बाद आरती ने सोलो डांस कर खूब वाहवाही लुटी। रंगारंग कार्यक्रम का दौर चलता रहा। कार्यक्रम के बीच में संस्थान के निदेशक राजन मित्तल ने अपने संबोधन में सभी मौजूद लोगों का स्वागत किया और संस्थान में आई नई छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं संस्थान की प्रधानाचार्य इगनस न्युटन ने सभी फ्रेशर को शुभकामनाएं दी। स्वागत भाषण के बाद फिर से सभागार रंगारंग कार्यक्रम में तबदील हो गया। जेएनएम की तृतीय वर्ष की छात्राओं ने किन्नौरी नृत्य पेश किया। जिसके रंग में पूरा सभागार रंग गया। हर कोई किन्नौरी गानों पर थिरकता नजर आया। जिसके बाद जेएनएम द्वितीय समेस्टर की छात्राओं ने पहाड़ी नाटी प्रस्तुत की। एक के बाद एक प्रस्तुतियों ने सभी का खूब मनोंरजन किया। मीना का डांस भी खूब सराहां गया। रंगारंग कार्यक्रम के बीच मिस फ्रेशर को चुनने का दौर भी चलता रहा। फ्रेशर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं ने खूब सवाल पुछे। जिसे सभी फ्रेशर छात्राओं ने बड़े ही अदब से जबाव दिया। अंत में फ्रेशर पार्टी का मुख्य आकर्षण मिस जाख फ्रेशर चुनने की घड़ी भी आई। मुख्य अतिथि ने जैसे ही मिस फ्रेशर का नाम लिया। सभी ने प्रीति को तालियों से जोरदार स्वागत किया। प्रीति के जबावों ने सभी निर्णायकों को प्रभावित किया। अंत में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि नर्सिंग संस्थान ऐसा संस्थान है जहां से ऐसी प्रतिभाएं निकलती है जो समाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती है। ये ही एक ऐसा प्रोफेशन है जो दोहरी भूमिका में रहता है। एक तरफ तो नर्से अपनी ड्युटी देती है और दुसरी और वह अस्पताल में आए मरीजों की सेवा भी करती है। उन्होंने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर संस्थान के प्राध्यापक अनिता, रंजना, मधु, पूनम, रेखा, विनता चंद्रिका, प्रिया कायथ मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App